कांग्रेस को अलविदा कह सुदर्शन धीर आप में शामिल, मंत्री जिम्पा ने किया स्वागत, डा. राज के हक में करेंगे प्रचार
होशियारपुर= दलजीत अजनोहा
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता एवं पूर्व पार्षद सुदर्शन धीर साथियों सहित आप में शामिल हो गए हैं। आप में शामिल होने पर श्री धीर व उनके साथियों का कैबिनेट मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा ने स्वागत किया और उन्हें पार्टी में बनता सम्मान दिए जाने की बात कही। इस मौके पर श्री धीर ने कहा कि आम आदमी पार्टी तथा कैबिनेट मंत्री ब्रह्मशंकर जिम्पा की शहर एवं पंजाब के विकास के लिए नीतियों से वह बहुत प्रभावित हैं तथा श्री जिम्पा उनके पुराने साथी रहे हैं और इस समय में शहर एवं पंजाब की बेहतरी के लिए उन्होंने यह कदम उठाया है। श्री धीर ने कहा कि यह बात और भी सोने पे सुहागा हो गई है कि डा. राज कुमार चब्बेवाल लोकसभा हलका होशियारपुर से आप के उम्मीदवार हैं तथा वह डा. राज की जीत के लिए पूरी मेहनत से चुनाव प्रचार करेंगे। उन्होंने कहा कि डा. राज जैसा एमपी मिलने से क्षेत्र का विकास तेजी से होना संभव होगा तथा हम सभी को उन्हें जीत का सेहरा पहनाने के लिए वार्ड एवं बूथ स्तर पर कार्य करना होगा। इस मौके पर पार्षद सुरेश कुमार बिट्टू, सुमेश सोनी, हरविंदर सिंह हैरी व अन्य गणमान्य मौजूद थे। श्री धीर के अलावा सुरिंदर करीर, शिव कुमार, राहुल सूद, गोपाल मेहता, दीपक शर्मा, टीटू मेहता, विनोद कुंद्रा, प्रेम सिंह, रणवीर शर्मा, रिंपी वर्मा, बिंटा, पप्लू, हरीश तथा रोमी वर्मा ने भी आप में शामिल हुए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें