क्षेत्रीय बसपा प्रतिनिधियों की ओर डॉ. भीमराव अंबेडकर साहब जी का जन्मदिन केक काटकर मनाया गया
होशियारपुर =दलजीत अजनोहा
बहुजन समाज पार्टी के वरिष्ट नेता चमन लाल टूटो मजारा एवं एडवोकेट लवप्रीत सिंह के नेतृत्व में बावा साहब डॉ. भीम राव अम्बेडकर साहब जी का जन्मदिवस बड़ी धूमधाम से मनाया। इस अवसर पर पहले बावा साहिब जी के जन्मदिन पर केक काटा गया और बावा साहिब जी की तस्वीर पर फूलों की माला पहनाकर बावा साहब आपकी सोच पर पहरा देंगे ठोक कर , बावा साहब जिंदाबाद के नारे से गूंज उठा पूरा क्षेत्र इस अवसर पर उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए वरिष्ठ बसपा नेता चमनलाल टूटो मजारा ने कहा कि बावा साहब जी ने पूरे देश के गरीबों और पिछड़े लोगों को समानता का अधिकार दिलवाया उन्होंने कहा कि बावा साहब ने कानून के माध्यम से महिलाओं को समाज में समानता का अधिकार भी दिलाया । उन्होंने कहा कि देश की आजादी से पहले मनूवादी विचारधारा के तहत गरीबों, पिछडे वर्गों महिला जाति पर बहुत अत्याचार किया जाता था, जिससे लोगों का जीना बहुत मुश्किल हो जाता था ठेकेदार ने कहा कि बावा साहिब जी ने संविधान लिखकर इन सभी कष्टों का समाधान किया और सभी को समानता का अधिकार लिखित रूप में दिया। आज हम सब बावा साहिब की वजह से गुलामी की इन जंजीरों से छुटकारा पा सके हैं। इस अवसर पर एडवोकेट लवप्रीत सिंह माहिलपुर, डॉ. जरनैल राम, लवप्रीत सिंह खरड़, डवप्रीत सिंह, मैडम कमलजीत कौर,नवजोत कौर ज्योति और अन्य गणमान्य लोग भारी गिनती में मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें