भाजपा उम्मीदवार अनीता सोम प्रकाश अलग-अलग धार्मिक अस्थानों पर हुए नतमस्तक, लिया आशीर्वाद
होशियारपुर=दलजीत अजनोहा
लोक सभा क्षेत्र होशियारपुर से भाजपा प्रत्याशी अनीता सोम प्रकाश अपने साथियों सहित क्षेत्र के विभिन्न धार्मिक सथानों पर नतमस्तक हुईं। इस अवसर आप उनके साथ केंद्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश, चब्बेवाल क्षेत्र के प्रभारी डाक्टर दिलबाग राए, मेयर अरुण खोसला, मंडल प्रधान मंगतराम मंगा विशेष तौर पर उपिस्तिथत्त रहे। भाजपा प्रत्याशी अनीता सोम प्रकाश ने सबसे पहले माता कल्याणी मंदिर गांव खन्नी, डेरा रतनपुरी जैजों दोआबा, गुरुद्वारा पीरबाला साहिब फ़तेहपुर कोठी, डेरा बाबा जी दो गुत्ता वाले जी भुलेवाल गुजरा, माँ भामेश्वरी मंदिर भाम, ठकरवाल डेरा, गुरुद्वारा साहिब हरखोवाल और गुरुद्वारा साहिब साहरी पहुँच कर संत-महापुर्षों का आशीर्वाद लिया और नतमस्तक हुए। इस अवसर पर अनीता सोम प्रकाश ने कहा कि उन्होंने भगवान से आशीर्वाद लेकर अपना चुनाव अभियान शुरू किया है और वह उनकी शिक्षाओं पर चलकर लोगों और देश की सेवा करेंगी। उन्होंने कहा कि क्षेत्र के विकास हेतु केंद्र से नए प्रोजैक्ट लाए जाएँगे साथ ही उन्होंने कहा कि उनका उद्देश्य क्षेत्र वासियों की सेवा और क्षेत्र का विकास है। इस अवसर पर इनके अलावा धीरज ऐरी, नीलम शर्मा, अध्यक्ष मनत्त महिला मोर्चा आदि हाज़िर रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें