विजय सांपला श्री गुरु रविदास महाराज तप स्थान श्री खुराल गढ़ साहिब हुए नतमस्तक
होशियारपुर=दलजीत अजनोहा
श्री गुरु रविदास महाराज धार्मिक इतिहास अस्थान श्री खुरालगढ़ साहिब में वैसाखी और डॉ. बीआर अंबेडकर जन्मदिवस पर करवाए धार्मिक समारोह में पूर्व केंद्रीय मंत्री विजय सांपला और पूर्व भाजपा के सीनियर नेता मनजीत बाली ने पहुँच कर गुरु महाराज का आशीर्वाद प्राप्त किया और सरबत के भले की अरदास की। इस अवसर पर समस्त प्रबंधन समिति की ओर से विजय सांपला का सम्मान किया गया।इस मौके चमन लाल बंटी, प्रधान स.केवल सिंह और भारी गिनती में श्रद्धालु उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें