खेलों से जुड़ने वाले युवाओं को स्टेडियम एवं खेल सामग्री संबंधी समस्याएं पेश नहीं आने दी जाएगीः डा. राज कुमार
होशियारपुर = दलजीत अजनोहा
पंजाब यूनाइटेड स्पोर्टस क्लब गांव बहादुरपुर बाहियां चब्बेवाल की तरफ से स्व. माता महिंदर कौर तथा स्व. कुलवंत सिंह की याद को समर्पित दूसरा वालीबाल एवं रस्सा कस्सी टूर्नामैंट करवाया गया। एनआरआई भाईयों एवं नगर निवासियों के सहयोग से करवाए गए इस टूर्नामैंट में पूर्व विधायक एवं लोकसभा हलका होशियारपुर से आम आदमी पार्टी के उम्मीदवार डा. राज कुमार ने विशेष तौर से पहुंचकर खिलाड़ियों की हौंसला अफजाई की और प्रबंधकों द्वारा किए गए सराहनीय प्रयास की प्रशंसा की। इस मौके पर डा. राज कुमार ने कहा कि खेलों से जुड़े युवाओं को देखकर उनकी हिम्मत और भी बढ़ जाती है, जो उन्हें युवाओं की भलाई के लिए कार्य करते रहने को प्रेरित करती है। उन्होंने कहा कि उन्होंने अपने हलके में युवा वर्ग को खेलों से जोड़ने के लिए युवाओं की मांग पर खेल स्टेडियम एवं खेल सामग्री आदि उपलब्ध करवाने में कभी कमी नहीं आने दी तथा आने वाले समय में भी युवाओं को खेलों से जोड़े रखने के लिए वह सदैव तत्पर रहेंगे। इस दौरान उन्होंने विजेता व उपविजेता टीम को सम्मानित भी किया और आयोजकों द्वारा डा. राज का सम्मान भी किया गया। इस मौके पर सोनू यूके, लाडी यूके, डा. वीनू, हनी सरपंच, मनी वालिया, सुक्खा बस्सी, गोपी यूके एवं पंचायत सदस्यों सहित क्लब के पदाधिकारी, सदस्य एवं बड़ी संख्या में गांव निवासी मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें