मेरे हलके का विकास ही मेरा लक्ष्य रहा है और रहेगा: डा. राजकुमार
होशियारपुर दलजीत अजनोहा
गांव मैली में हलका वासियों के प्यार और सहयोग के लिए धन्यवाद करते हुए डा. राजकुमार ने कहा कि मेरे हलके का विकास ही मेरा लक्ष्य रहा है और रहेगा। इस दौरान मौके पर मौजूद भारी जनसमूह को संबोधित करते हुए डा. राज ने कहा कि राजनीति उनका पेशा नहीं हैं बल्कि वह जन सेवक के नाते सेवाएं निभा रहे हैं। उन्होंने कहा कि हलका एवं हलका वासियों की भलाई ही उनकी प्राथमिका हैं तथा इसके लिए वह सदैव जनता के सहयोग एवं समर्थन से हर संभव प्रयास करेंगे। तांकि हलके का विकास प्रभावित न हो सके। इस दौरान हलका वासियों ने डा. राज को पूर्ण समर्थन देने का आश्वासन देते हुए उन्हें सम्मानित किया। इस अवसर पर सरपंच चनजीत सिंह, सम्मति मैंबर रविंदर रॉकी, स्वर्ण सिंह, डा.संतोख, कुन्दन लाल पंच, कुलदीप सिंह पंच, बिट्टू तिवारी पंच, पूर्व एएसआई सिंगारा राम, बलबीर, नरिंदर, स्वर्ण पंच, नसीब चंद, सोनू जैलदार आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें