लोकसभा चुनाव से पहले दर्जनों युवाओं ने थामा भाजपा का दामन, संजीव खन्ना ने किया स्वागत
जीरकपुर
लोकसभा चुनाव से पहले लोगों का भारतीय जनता पार्टी में शामिल होने का सिलसिला लगातार जारी है। हाल के दिनों में हुई इस तरह की घटनाओं पर नजर डालें तो सबसे ज्यादा झटके कांग्रेस को लगे हैं। देश की सबसे पुरानी पार्टी के नेताओं का अपने दल से मोहभंग हो रहा है। शुक्रवार को भारतीय जनता पार्टी के जीरकपुर कार्यालय में भाजपा जिला प्रधान संजीव वशिष्ठ की स्वीकृति से डेराबस्सी विधानसभा के नेता, प्रदेश सचिव व जालंधर प्रभारी संजीव खन्ना की अगवाई में जीरकपुर मंडल 2 के तहत दर्जनों युवाओं जो आप और कांग्रेस से संबंध रखते थे ने अपनी पार्टी से किनारा कर लिया है और भाजपा के साथ कदमताल शुरू कर दी है, जिनका संजीव खन्ना ने गर्मजोशी से स्वागत किया। संजीव खन्ना ने कहा कि उनकी अगवाई में हाल ही में कांग्रेस व आप के सैकड़ों लोगों व पदाधिकारियों ने पार्टी से इस्तीफा देकर बीजेपी जॉइन कर ली है। संजीव खन्ना ने कहा कि आगामी लोकसभा चुनाव में बीजेपी ने 370 और एनडीए 400 सीटें जीतने का टारगेट सेट कर दिया है। उन्होंने दावा किया कि भाजपा पंजाब लोकसभा चुनावों में 13 की 13 सीटों से क्लीन स्वीप करेगी और देश प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगवाई में तीसरी बार सुशासन वाली सरकार मिलेगी जिससे देश तरक़्क़ी की नई बुलंदियों को छुएगा। इस अवसर पर सुधीर कांटीवाल, प्रदीप शर्मा, अमरिंदर राजा, रोहित शर्मा, जतिन कुमार, राधे श्याम, सहित सभी मंडल प्रभारी व पार्टी कार्यकर्ता मौजूद रहे।
Team SK ⏩
Sanjiv Khanna Sanjiv Khanna BJP
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें