हर हलका वासी तक जन सुविधाओ पहुंचाना ही है मेरा एक मात्र लक्ष्य: डा. राज
*होशियारपुर=दलजीत अजनोहा
मनसूरपुर मुकेरियों से आम आदमी पार्टी के ब्लाक प्रधान हलका इंचार्ज गुरतियान सिंह मुलतानी की अगुवाई में आप उम्मीदवार डा. राजकुमार से भेंट करने पहुंचे और उन्होंने भारी मतो से विजय दिलवाने का आश्वासन दिया। ब्लाक अध्यक्षों का स्वागत करते हुए डा. राज ने कहा कि वह आम आदमी पार्टी तथा मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के आभारी है कि उन्होंने उन्हें लोकसभा चुनाव विधान में उतारा है। डा. राज ने कहा कि वह अपने समर्थकों तथा आम आदमी पार्टी की समूची लीडरशिप व वर्करों को भरोसा देते है कि हलका एवं हलका वासियो की भलाई एवं विकास के लिए समर्पित रहूंगा। उनका ध्यान हलके मे स्वास्थ्य सेवाओं की बेहतरी हेतू मैडिकल कालेज व कैंसर अस्पताल पीजीआई सैटेलाइट सैंटर जैसी बेहतरीन सुविधाएं उपलब्ध करवाना, रोजगार को बढावा देने के लिए इंडस्ट्री लगवाना, हर गरीब को पक्की छत तथा मुफ्त बिजली जैसी मूलभूत सुविधाओं का लाभ पहुंचाना है। डा. राज ने कहा कि जो प्यार और सम्मान उन्हें हलका वासियों से मिल रहा है, उसका ऋण वह समर्पित भाव जनता की सेवा करके उतारने का पूरा प्रयास करेंगे। इस दौरान ब्लाक अध्यक्षों ने डा. राज को पूर्ण समर्थन देते हुए उनके उद्देश्य को पूरा होने की कामना की।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें