Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 21 अप्रैल 2024

संत बाबा मखन सिंह जी का जन्म दिहाड़ा केक काटकर मनाया मनाया गया

 *संत बाबा मखन सिंह जी का जन्म दिहाड़ा  केक काटकर मनाया  मनाया गया

*इस अवसर पर संत महापुरषों की ओर से कीर्तन, कथा विचारों से संगतों को निहाल किया गया

*इस अवसर पर विशेष तौर पर संत गुरचरण सिंह पडवा,संत रविन्द्र दास खानपुर,संत गुरलाल सिंह विशेष तौर   बाबा जी को बधाई देने पहुंचे

*होशियारपुर=दलजीत अजनोहा


कुटिया 108 ब्रह्मलीन संत बाबा दलेल सिंह जी टूटोमजारा के मुख्य सेवादार संत बाबा मखन सिंह जी का जन्म दिहाड़ा  ब्रह्मलीन संत बाबा दलेल सिंह ,ब्रह्मलीन संत सतिनाम जी और  ब्रह्मलीन संत बाबा जगदेव सिंह मोनी जी के आशीर्वाद से  समूह संगतों की ओर से बाबा बलबीर सिंह शास्त्री जी  की ओर से बहुत ही हर्षोल्लास से आज केक काटकर मनाया गया इस संबंधी जानकारी देते हुए संत बाबा बलबीर सिंह शास्त्री जी ने बताया के इस अवसर पर संत बाबा रविंद्र दास जी खानपुर  (हिमाचल) वालों की ओर से कीर्तन किया और संत गुरचरण सिंह पडवा वालों की  ओर से संगतों को प्रवचन किए गए  उपरांत बाबा मखन सिंह जी की ओर से  ओर से  संत महापुरषों की उपस्थिति जिन में संत गुरचरण सिंह पडवा,संत रविन्द्र दास खानपुर,संत गुरलाल सिंह ,संत बलबीर सिंह हरियाणा भूंगा,संत बाबा हरमेल सिंह होशियारपुर,संत बाबा हरमनजीत सिंह जी सिंगरीवाल,स्वामी हरी दास जी नंगल बेला,स्वामी हरी दास जी गोसाई आना पेंसरा वाले,संत बाबा हरविंदर सिंह जी प्रेम कुटिया नकोदर वाले आदि शामिल थे  इस अवसर  संगतों की ओर से संत बाब मखन सिंह जी को उनके जन्म दिवस पर बधाई दी और संगतों को बाबा जी का बाबा जी का भंडारा निरंतर वितरण किया गया बाबा जी की ओर से इस अवसर पर आए हुए प्रमुख लोगों को सिरूपाऊ देकर सम्मानित किया गया

संत बाबा मखन सिंह जी का जन्म दिहाड़ा  केक काटकर मनाया  मनाया गया
  • Title : संत बाबा मखन सिंह जी का जन्म दिहाड़ा केक काटकर मनाया मनाया गया
  • Posted by :
  • Date : अप्रैल 21, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top