माहिल पुर में नए खुले स्टार रिफ्रेशमेंट का उद्घाटन संत नरेश गिर जी की ओर से किया गया
माहिल पुर=दलजीत अजनोहा
हवेली रोड माहिल पुर में नए खुले स्टार रिफ्रेशमेंट का उद्घाटन डेरा नंगल खुंगा के मुख्य सेवादार संत नरेश गिर जी की ओर से किया गया इस अवसर पर संगतों की ओर से संत नरेश गिर जी का फूलों की वर्षा करके भव्य स्वागत किया गया इस अवसर आप संगतों में डाक्टर जरनैल राम मैनेजिंग डायरेक्टर स्टार रिफ्रेशनेंट,कैशियर मैडम कमलजीत कौर, देव सिंह बठिंडा,सेवा मुक्त प्रिंसिपल कुलविंदर कौर,चरणजीत सिंह इंस्पेक्टर एफ सी आई, अध्यापका शमिंदर कौर एडवोकेट लवप्रीत सिंह,लवप्रीत बठिंडा,नवजोत कौर ज्योति,एडवोकेट विपन कुमार ,बाबा रत्न प्रकाश जी,कुलविंदर सिंह हीरा ,राम प्रकाश परमिंदर सिंह हल्लूवाल,मास्टर परमजीत सिंह हल्लुवालआदि सहित अन्य गणमान्य लोग उपस्थित थे
इस अवसर पर संत नरेश गिर जी की ओर से डेरा नंगल खूंगा के सभी संत महापुरषों के श्री चरणों में डेरे के सेवादार डाक्टर जरनैल राम की ओर से शुरू किए गए इस कार्य में सफलता प्रदान करने की अरदास की गई इस अवसर पर डाक्टर जरनैल राम की ओर से संत नरेश गिर जी से आशीर्वाद प्राप्त किया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें