हरकीरत की पढ़ाई का सारा खर्च जय कृष्ण सिंह रोडी उठाएंगे।होशियारपुर=दलजीत अजनोहा
गढ़शंकर क्षेत्र से आप विधायक और विधानसभा के डिप्टी स्पीकर स. जय कृष्ण सिंह रोडी ने गढ़शंकर के गांव पिपलीवाल में जन्मे हरकीरत को पांचवीं कक्षा में 500 में से 500 अंक हासिल करने पर पारिवारिक सदस्यों की उपस्थिति में सम्मानित किया और कहा कि हरकीरत की आगे की पढ़ाई का सारा खर्च उनकी कल्याण संस्थाएं वहन करेंगी। इस मौके पर जय कृष्ण सिंह रोडी ने हरकीरत की मां नीलम कुमारी और स्कूल स्टाफ को बधाई दी। गौरतलब है कि जब हरकीरत एक साल का था तब उनके पिता की मृत्यु हो गई थी। इस मौके पर उन्होंने पंजाब के सभी स्कूलों के विद्यार्थियों से अपील करते हुए कहा कि उन्हें पंजाब सरकार द्वारा समय-समय पर शिक्षा में किए जा रहे सुधारों का लाभ उठाना चाहिए और उच्च स्तरीय शिक्षा प्राप्त कर अपने साथ-साथ अपने माता-पिता और पंजाब का नाम दुनिया में रोशन करें।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें