Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

मंगलवार, 7 मई 2024

श्री सिन्धु कुमार महानिरीक्षक सीमा सरक्षा बल की ओर से सहायक प्रशिक्षण केंद्र, सीमा सरक्षा बल खड़का, होशियारपुर के महानिरीक्षक का कार्यभार संभाला

 श्री सिन्धु कुमार महानिरीक्षक सीमा सरक्षा बल की ओर से  सहायक प्रशिक्षण केंद्र, सीमा सरक्षा बल खड़का, होशियारपुर के महानिरीक्षक  का कार्यभार संभाला 

होशियारपुर=दलजीत अजनोहा

  श्री सिन्धु कुमार, महानिरीक्षक  का जन्म 1965 में  बिहार के मुंगेर जिले में हुए । पटना विश्वविद्यालय से स्नातक की डिग्री हासिल करने के बाद  01 अक्टूबर 1987  को बी.एस.एफ. में बतौर सहायक कमांडेंट  भर्ती हुए और बी.एस.एफ. अकादमी टेकनपुर से कठोर बुनियादी प्रशिक्षण प्राप्त किया ।

  श्री सिन्धु कुमार, महानिरीक्षक  का बी.एस.एफ.  में एक शानदार और विशिष्ट कैरियर है और उनके पास उत्तर- पूर्व , जम्मू और कश्मीर, पंजाब और आतंक विरोधी अभियान में  अति संवेदनशील क्षेत्रों  में सेवा करने का विशाल और संपूर्ण अनुभव है । उन्होंने वर्ष 2001 में  संयुक्त राष्ट्र मिशन  पर भी भारत की प्रतिनिधित्व किया था । फील्ड के अलावा उन्होंने बी.एस.एफ. में सेक्टरों से लेकर बल मुख्यालय तक विभिन्न महत्वपूर्ण  पदों पर कार्य किया है । वर्ष 2016  मैं उन्हें मेरिटोरियस सर्विस के लिए पुलिस पदक से सम्मानित किया गया ।

सहायक प्रशिक्षण केंद्र, सीमा सरक्षा बल खड़का कैम्प का कार्यभार ग्रहण  करने के बाद श्री सिन्धु कुमार, महानिरीक्षक ने खड़का कैंप के बी.एस.एफ. अधिकारीयों के साथ बैठक कर जानकारी हासिल की तथा प्रशिक्षण एवं प्रशासन संबंधित आवश्यक दिशा निर्देश दिए ।

श्री सिन्धु कुमार महानिरीक्षक सीमा सरक्षा बल की ओर से  सहायक प्रशिक्षण केंद्र, सीमा सरक्षा बल खड़का, होशियारपुर के महानिरीक्षक  का कार्यभार संभाला
  • Title : श्री सिन्धु कुमार महानिरीक्षक सीमा सरक्षा बल की ओर से सहायक प्रशिक्षण केंद्र, सीमा सरक्षा बल खड़का, होशियारपुर के महानिरीक्षक का कार्यभार संभाला
  • Posted by :
  • Date : मई 07, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top