*डाक्टर राज कुमार चब्बेवाल का चुनाव प्रचार जोरों पर/डाक्टर विपन पचनंगल
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
कोट फतूही के वरिष्ट नेता डाक्टर डाक्टर विपन पचनंगल और उनके सहयोगियों की ओर से क्षेत्र के गांव पंच नंगल,खुशालपुर,भागतूपुर, ईसपुर आदि मैं लोक सभा क्षेत्र होशियारपुर से आप के प्रत्याशी डाक्टर राज कुमार चब्बेवाल के पक्ष में चुनाव प्रचार करते हुए बताया के क्षेत्र के लोगों में काफी उत्साह पाया जा रहा है उन्होंने बताया के लोगों का कहना है के बह 1 जून को डाक्टर राज कुमार चब्बेवाल के पक्ष में ज्यादा से ज्यादा मतदान करके उन्हें विजई बनाएंगे इस अवसर पर उनके साथ ब्लाक अध्यक्ष संदीप सिंह, बिंदर ठेकेदार,सरपंच किरपाल सिंह भागतूपुर , जस्सा भगतू पुर,सुरिंदर पच नंगल ,परमिंदर सिंह भगतू पुर,मास्टर राजिंदर सिंह आदि थे
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें