Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 5 मई 2024

भाजपा नेताओं के तथा इलाके के इलाके की जनता के भारी इकठ में स्मपन हुआ श्रीमती अनीता सोम प्रकाश के चुनावी दफ्तर का उद्घाटन :

 भाजपा नेताओं के तथा इलाके के इलाके की जनता के भारी इकठ में स्मपन हुआ श्रीमती अनीता सोम प्रकाश के चुनावी दफ्तर का उद्घाटन :


अनीता सोम प्रकाश बोली : अगामी मोदी सरकार के 400 पार के आंकड़े में शामिल होगा होशियारपुर का सांसद:


होशियारपुर = दलजीत अजनोहा

भाजपा के होशियारपुर से लोकसभा प्रत्याशी श्रीमती अनीता सोम प्रकाश  ने अपने संसदीय चुनाव कार्यालय का उद्घाटन मॉडल टाउन स्थित कोठी नम्बर 133 में  किया  । इस मौके पर भाजपा नेताओं,  कार्यकर्ताओं तथा लोगों के नुमाइंदों की भारी उपस्थिति दर्ज  की गई। उद्घाटन में फीता काटना नारियल फोड़ना  तथा विधिवक्त सनातन विधि से पूजा पाठ आदि करवाया गया। इस मौके पर होशियारपुर से सांसद तथा केन्द्रीय राज्य मंत्री सोम प्रकाश, अविनाश राय खन्ना, लोकसभा संयोजक शिव सूद के अतिरिक्त होशियारपुर लोकसभा के अंतर्गत पड़ते सभी 9 विधानसभाओ के हल्का इंचार्ज/ कन्वीनर पूर्व कैबिनेट मंत्री तीक्ष्ण सूद, जंगी लाल महाजन, रघुराम राणा, बीबी महिंदर कौर जोश, डॉक्टर दिलबाग राय,सुंदर शाम अरोड़ा, बलजिंदर सिंह डकोहा, बलविंदर सिंह लाडी के अतरिक्त भाजपा अध्यक्ष निपुण शर्मा, अजय कौशल सेठु, रणजीत सिंह खोजेवाल,राजीव पावा,अरुण खोसला पूर्व मेयर फगवाड़ा, विजय पठानिया,रविंद्र वर्मा लोकसभा विस्तारक, शाम सुन्दर रंगा,मीनू सेठी, उमेश जैन ,गोपी चंद कपूर,जिला महामंत्री सुरेश भाटिया बिट्टू, कुलवंत कौर, राकेश सूद, अर्चना जैन , जिंदू सैनी, मोहिंदर पाल सैनी, विनोद परमार, सतीश बावा, रमेश ठाकुर,अशोक कुमार शोकी,संजू अरोड़ा, अमरजीत सिंह लाडी, गुरप्रीत कौर,अनीता ठाकुर, सुधीर शर्मा, सुखबीर सिंह, प्रेम बजाज, चंद्र शेखर तिवाड़ी, अश्वनी गैंद, यशपाल शर्मा, विपन वालिया, अनिल जैन,राजन बंसल, हरिकृष्ण धामी, तरसेम मोदगिल,शिवम् शर्मा, मोहित कैंथ, त्रिशला, संतोष कुमारी वशिष्ट, गुरमिंदर कौर,  आदि भी उपस्थिति थे। श्रीमती अनिता सोमप्रकाश ने कहा की मौजूदा कार्यलय से ही पिछली बार सोम प्रकाश जी चुनाव लड़कर जीते थे तथा मोदी  सरकार में मंत्री  बने ।इस बार सभी भाजपा कार्यकर्ताओं तथा जनता के सहयोग से यह सीट भाजपा जीतेगी तथा आने वाली मोदी सरकार के 400 पार के आंकड़े में योगदान डालेगी।

भाजपा नेताओं के तथा इलाके के इलाके की जनता के भारी इकठ में स्मपन हुआ श्रीमती अनीता सोम प्रकाश के चुनावी दफ्तर का उद्घाटन :
  • Title : भाजपा नेताओं के तथा इलाके के इलाके की जनता के भारी इकठ में स्मपन हुआ श्रीमती अनीता सोम प्रकाश के चुनावी दफ्तर का उद्घाटन :
  • Posted by :
  • Date : मई 05, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top