गांव दारा पुर के दरबार जाहिरा पीर में वार्षिक जोड़ मेला 16 जून को करवाया जा रहा है
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
दरबार जाहिरा पीर दारा पुर में वार्षिक जोड़ मेला मुख्य सेवादार बाबा बलवंत शाह जी की ओर से समूह संगतों के सहयोग से 16 जून को बहुत ही प्रेम वा श्रद्धा से करवाया जा रहा है
इस संबंधी जानकारी देते हुए बाबा बलवंत शाह जी ने बताया के झंडे और चादर की रसम के उपरांत प्रमुख कलाकार , कवाल अपने गीतों और कवालियों द्वारा बाबा जी के दरबार में अपनी हाजरी लगवाएंगे और उनका आशीर्वाद प्राप्त करेंगे जिन में जरनैल सोनी,राजन एंड पार्टी सीकरी,प्रिंस सिस्टर्ज नवांशहर,अजमेर एंड पार्टी गढ़डीवाल, कमल सत्ता कवाल पार्टी झंबोवाल आदि शामिल होंगे इस अवसर पर संगतों को बाबा जी का भंडारा निरंतर वितरण होगा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें