Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

गुरुवार, 13 जून 2024

हनी सूद आढ़ती एसोसिएशन होशियारपुर के सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त

 हनी सूद आढ़ती एसोसिएशन होशियारपुर  के सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त 

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा

 आढ़ती एसोसिएशन अनाज मंडी होशियारपुर के अध्यक्ष पद के चुनाव लिए संगठन के वरिष्ठ नेता पंडित तरसेम मोदगिल की अध्यक्षता में एक विशेष बैठक का अयोजन किया गया। इस बैठक में संगठन के जिला अध्यक्ष सुधीर सूद विशेष तौर पर शामिल हुए। इस दौरान हनी सूद को सर्वसम्मति से संगठन का अध्यक्ष नियुक्त किया गया और उन्हे अपनी कार्यकारणी बनाने के अधिकार दे दिए गए। अपनी नियूक्ति के बाद नवनियुक्त अध्यक्ष ने उपस्थिती को अशवासन दिया को मंडी में कारोवार को बढ़ाने व अढ़तियों की सरकार व प्रशासन से संबधित समस्याओं को हल करवाने का वो हर संभव प्रयास करेंगे। इस अवसर पर लाला सोमनाथ, नरेंन्द्र कुमार जैन , विजय कुमार शर्मा, विशाल बांसल, विजय अग्रवाल, मनिंदर सिंह, दिनेश नागपाल, दिनेश सूद, पवन गुप्ता, अशोक कुमार, ध्रमेन्द्र कुमार , हरगिवन सिंह, मोहिंदर सिंह ऊना वाले ,ठाकुर राकेश कुमार गगरेट वाले,समीर सूद प्रवीन कुमार, नाडू शाह बाबक वाले, के इलावा भारी संख्यां में संगठन के सदस्य उपस्थित थे।

हनी सूद आढ़ती एसोसिएशन होशियारपुर  के सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त
  • Title : हनी सूद आढ़ती एसोसिएशन होशियारपुर के सर्वसम्मति से अध्यक्ष नियुक्त
  • Posted by :
  • Date : जून 13, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top