Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शुक्रवार, 14 जून 2024

नवनियुक्त सांसद बने डॉ राजकुमार को फूलों का गुलदस्ता भेट कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया

 नवनियुक्त सांसद बने डॉ राजकुमार को फूलों का गुलदस्ता भेट कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा


शिवसेना बालासाहेब ठाकरे ( शिंदे ) के कार्यालय शिव शक्ति राधे कृष्ण मंदिर कमेटी बाजार से जारी  विज्ञप्ति में बताया गया कि हाल ही के लोकसभा चुनावों होशियारपु के विकास को मुख्य नजर रखते हुए शिवसेना के कार्यकारी पंजाब प्रधान और उनकी पूरी टीम ने‌‌ आम आदमी पार्टी के लोकसभा उम्मीदवार डॉ राजकुमार का समर्थन किया था उनके जीतने के पश्चात आज शिवसेना के कार्यकारी पंजाब प्रधान रणजीत राणा , शशि डोगरा ,‌सजीव सूद , जितेंद्र कुमार लल्ली समेत शिवसैनिकों की पूरी टीम के‌ प्रतिनिधि मंडल ने नवनियुक्त सांसद बने डॉ राजकुमार को फूलों का गुलदस्ता भेट कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया वह आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं को बधाई दी ।

इस अवसर पर डॉ राजकुमार द्वारा शिवसेना का आभार व्यक्त करते हुए शिवसेना कार्यकर्ताओं का धन्यवाद किया और उन्होंने कहा कि होशियारपुर की तरक्की के लिए जो भी काम शिवसेना और जनता की ओर से मेरे समक्ष लाए जाएंगे मैं और मेरी पार्टी पूरी ताकत से उन मांगों पर पहल के आधार पर पूरा करने का काम करेगी। 

  इस अवसर पर रणजीत राणा ने कहा कि पिछले जितने भी लोकसभा के सांसद जनता द्वारा चुने गए थे उन्होंने होशियारपुर के विकास के कुछ नहीं किया और अपनी पार्टी की गुटबाजी में ही उलझे रहे 

रणजीत राणा ने कहा कि आज भी होशियारपुर का रेलवे स्टेशन जिसे अंग्रेजों द्वारा बनाया गया था आजादी के 77  साल बाद भी वहीं खड़ा लोगों का मुंह चिढ़ा रहा है इसे एक फुट भी आगे बढ़ाने के लिए इन सांसदों ने आज तक कोई काम नहीं किया 

रेलवे लाइनों पर एक भी ओवर ब्रिज अभी तक नहीं बनाया गया ट्रेन गुज़रने तक लोगों को घंटों तक इंतजार करना मरीज और व्यापारियों को बहुत गंभीर नुकसान उठाना पड़ता है ।

होशियारपुर के हजारों यवाओं को रोजगार देने वाली जेसीटी मिल कर्ज के जाल में फसकर बंद हो गई है जैसे हजारों लोग बेरोजगार हो गए हैं इन सांसदों ने इस फैक्ट्री का कर्ज माफ नहीं करवाया फैक्ट्री को दोबारा चालू करवाने के लिए सरकार पर कोई दबाव नहीं बनाया है ।

बे काबू होती जा रही ट्रैफिक समस्या को हल करने के लिए शहर में कोई भी ओवर ब्रिज आज तक नहीं बना है ।

इस अवसर पर शिवसेना नताओं ने ने कहा कि हमें यकीन है की शपथ-ग्रहण करनेके आम आदमी पार्टी और डॉक्टर राजकुमार होशियारपुर संसदीय क्षेत्रमें विकासके लिए विकासके लिए पूरा जोर लगाएंगे और होशियारपुर के पिछड़ीपन की आवाज संसद में उठाएंगे । शिवसेना जनता की भलाई और होशियारपुर के विकास के लिए हर काम में डॉ राजकुमार को भरपूर सहयोग देगी ।

नवनियुक्त सांसद बने डॉ राजकुमार को फूलों का गुलदस्ता भेट कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया
  • Title : नवनियुक्त सांसद बने डॉ राजकुमार को फूलों का गुलदस्ता भेट कर उनका हार्दिक अभिनंदन किया गया
  • Posted by :
  • Date : जून 14, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top