*गांव मर्नाइयां में श्री मद भागवत कथा का समापन समारोह सम्पन्न हुआ
*हर व्यक्ति को चाहिए के बह जिस भी धर्म को मानता है उसमें रह कर ही भगवान का सिमरन करे/संत त्रिभुवन दास जी
*व्यक्ति की लगन और आस्था ही उसे सत्य मार्ग से डगमगाने नही देती/संत त्रिभुवन दास जी
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
जिला होशियारपुर के गांव मर्नाइयां में भगवान शिव भजन मंडली की समूह महिला सदस्यों की ओर से मैडम राज शर्मा के नेतृत्व में समूह नगर निवासियों क्षेत्रीय सा ज्ञान के विशेष सहयोग से श्री मद भागवत कथा का आयोजन किया जिस में सभी की ओर से यथा योग्य सहयोग डाला ग इस अवसर पर कथा व्यास संत त्रिभुवन दास जी वृंदावन धाम वालों की ओर से रोजाना सांय 7 बजे से रात्रि 10 बजे तक संगतों को श्री मद भागवत कथा द्वारा निहाल किया इसी दौरान कथा व्यास संत त्रिभुवन दास जी वृंदावन धाम वालों ने कहा के जिस तरह श्री मद भागवत कथा के हर अध्याय का अपना अपना महत्व है और उन्होंने कहा के श्री मद भागवत कथा सभी धार्मिक ग्रंथों का फल है है जिस में मनुष्य की जन्म से मृत्यु तक हर कर्म का विस्तृत वर्णन है उन्होंने कहा के सभी धर्म एक समान है सभी का सत्कार करना चाहिए जो कोई भी व्यक्ति किसी भी धर्म, जाति का हो उसे अपने धर्म में आस्था रखते हुए भगवान का सिमरन करना चाहिए श्री मद भागवत कथा के समापन समारोह पर विषेश तौर पर डेरा जब्बर से मुख्य सेवादार संत महापुर्ष भी शामिल हुए आयोजकों द्वारा उन्हें सम्मानित भी किया गया इस अवसर पर मुख्य यजमान कर्ण शर्मा, दीक्षा शर्मा,कश्मीर कौर ,सुखविंदर सिंह,दविंदर सिंह एवं समूह गांव निवासी,क्षेत्रीय संगतें भारी गिनती में शामिल हुई
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें