* कुटिया 108 ब्रह्मलीन संत बाबा दलेल सिंह टूटोमजारा में गुरु पूर्णिमा का पर्व 21 जुलाई को मनाया जाएगा/बाबा मखन सिंह,बाबा बलबीर सिंह शास्त्री
*होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
कुटिया 108 ब्रह्मलीन संत बाबा दलेल सिंह जी टूटोमजारा में गुरु पूर्णिमा का पर्व 21 जुलाई को मनाया जाएगा इस संबंधी जानकारी देते हुए डेरे के मुख्य सेवादार बाबा मखन सिंह और बाबा बलबीर सिंह शास्त्री जी ने संयुक्त रूप में बताया के गुरु पूर्णिमा के पर्व को समर्पित श्री अखंड पाठ साहिब 19 जुलाई को कुटिया में प्रात 11 बजे आरंभ किए जाएंगे और 21 जुलाई को श्री अखंड पाठ साहिब के भोग प्रात 9 बजे डाले जाएंगे उपरांत 11/30 से बाद दुपहर 1 बजे तक कथा कीर्तन होगा और संगतों को बाबा जी का भंडारा निरंतर वितरण होगा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें