ब्रह्मलीन बाबा भगत राम जी की वार्षिक बरसी 11 जुलाई को मनाई जा रही है/संत नरेश गिर जी
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
गांव नंगल खूंगा के डेरा बाबा भगत राम जी में ब्रह्मलीन बाबा भगत राम जी की वार्षिक बरसी 11 जुलाई को मजूदा मुख्य सेवादार संत नरेश गिर जी के नेतृत्व में समूह संगतों के सहयोग से बहुत ही प्रेम वा श्रद्धा से मनाई जा रही है
बाबा नरेश गिर जी ने बताया के इस बरसी समागम को समर्पित श्री अखंड पाठ साहिब आज आरंभ किए गए जिनके भोग 11 जुलाई को डाले जाएंगे उपरांत कीर्तन होगा और संत महपूर्ष संगतों को प्रवचन करेंगे संगतों को बाबा जिनका भंडारा निरंतर वितरण होगा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें