प्राचीन ठाकुर द्वारा पट्टी में श्री गुरु पूर्णिमा व्यास पूजा 21 जुलाई को होगी/महंत पवन कुमार दास
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
प्राचीन ठाकुर द्वारा पट्टी में ब्रह्मलीन महंत ब्रह्मा दास जी और ब्रह्मलीन महंत राम सेवक दास जी को समर्पित श्री गुरु पूर्णिमा व्यास पूजा 21 को करवाई जा रही है इस संबंधी जानकारी देते हुए प्राचीन ठाकुर द्वारा पट्टी के मजूदा महंत पवन कुमार दास जी ने बताया के इस समागम को समर्पित 20 जुलाई को श्री रामायण पाठ आरंभ किए जाएंगे और 21 जुलाई को पहले श्री रामायण के पाठ के भोग डाले जाएंगे उपरांत गुरु पूजा होगी और आरती के पश्चात संगतों के लिए भंडारा निरंतर वितरण किया जाएगा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें