*शिव लिंग स्थापना दिवस को समर्पित 8 वा विशाल भंडारा किया गया
* इस अवसर पर
* रामा कृष्णा आश्रम बीड सारंगवाल मिल्ट्री
* फार्म के प्रमुख कथा व्यास संत त्रिभुवन दास जी की ओर से कथा की गई
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
जिला होशियारपुर के गांव अतोवाल मर्नाइयाँ के पेंजुआना मंदिर में कमेटी की ओर से समूह नगर निवासियों क्षेत्रीय संगतों के सहयोग से शिव लिंग स्थापना दिवस को समर्पित 8 वा विशाल भंडारा किया गया
इस अवसर पर विशेष तौर पर रामा कृष्णा आश्रम बीड सारंगवाल मिल्ट्री एरिया के प्रमुख कथा व्यास संत त्रिभुवन दास जी की ओर से बहुत ही भावपूर्ण ढंग से सतसंग किया गया और भगवान शिव शंकर की।महिमा का गुणगान किया इस अवसर पर विशेष तौर आप नेता डाक्टर जतिंदर कुमार अपने सहयोगियों सहित शामिल हुए और उन्होंने अपने संबोधन में कहा की इन गावों के लोगों की जी भी मांगें हैं बह जल्द ही पूरी की जाएगी इस अवसर पर कमेटी को ओर से गणमान्य लोगों को सम्मानित भी किया गया
इस अवसर पर कमेटी सदस्यों और गणमान्य लोगों में अध्यक्ष अमरजीत कौर,उप अध्यक्ष कमलजीत कौर,नंबरदार गुरबक्श सिंह,सुरिंदर सिंह शिन्दा,जोड़े गुरबक्श सिंह नंदबदार सुरिंदर सिंह,,बलविंदर सिंह पप्पू नंबरदार,रघुबीर सिंह पूर्व सरपंच,मनोज कुमार पुर हीरा,ओंकार सागर,मलकीत सिंह डविदा अहराना,सुखी हलवाई,लखबीर सिंह मनाइयां, किरना,सोनिया,कुसम,राज, काला पंडित,लवप्रीत लभा,जगीरो ,गोविंदा,सोनू, रज्जी,विवेक प्रीत हजारा जालंधर,परमजीत,संजना,प्रीति,पूनम,कामकजीत सिंह,राम आसरा,दविंदर सिंह,तानिया,कुलदीप, हरनील, रिंपी,अमरीक सिंह,जगदीश लाल,हरदीप सिंह,खुशवंत सिंह,मदन लाल,जसकमल सिंह,तरनजीत सिंह,बलविंदर सिंह,हरप्रीत सिंह,मनोहर लाल,वंश संदीप सिंह, मुस्कान अतोवाल सहित अन्य संगतें उपस्थित थी
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें