पुरिपीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य के जन्मदिवस पर लगाये 84 पौधे
*होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
श्री विमलाम्बा शक्ति संस्थानम आश्रम,टांडा रोड़ में ऋग्वेदीय श्रीगोवर्धन मठ पुरिपीठाधीश्वर जगद्गुरू शंकराचार्य स्वामी श्री निश्चलनन्द सरस्वती जी का 84वां जन्मदिवस "राष्ट्रीय उत्कर्ष दिवस" के रूप में मनाया गया। इस अवसर आश्रम में पूजा अर्चना के पश्चात 84 पौधे लगाये गये। श्रद्धालुओं ने शंकराचार्य जी की दीर्घायु ,अच्छे स्वास्थ्य और महाराज श्री के हिन्दू राष्ट्र अभियान की पूर्ति हेतु माता विमलाम्बा देवी से प्रार्थना की।
इस मोके पर पंडित अक्षय त्रिवेदी, संदीप नागोरी, भारत भूषण वर्मा, सुरेश गुप्ता,एडवोकेट पंडित संदीप शर्मा, राहुल पासी, तिलक राज चौहान, राम पाल जी, राजीव महाजन रिंकू,ठाकुर प्रदीप सांडियाल, बुद्धि राम,अमित गुप्ता, नितिश वर्मा, कृष्णा, देवम गुप्ता आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें