*अलमस्त फकीर बापू गंगा दास जी की 9 वी वार्षिक बरसी को समर्पित समागम 21 जुलाई से 29 जुलाई तक मनाई जा रही है/
मनदीप बैस
*यह बरसी समागम डेरा बापू गंगा दास जी में बापू गंगा दास जी वेलफेयर सोसाइटी किया ओर से समूह संगतों के सहयोग मुख्य सेवादार मनदीप बैंस के नेतृत्व में मनाए जाएंगे
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
*डेरा बापू गंगा दास जी माहिल पुर में बापू गंगा दास जी वेलफेयर सोसाइटी की ओर से समूह संगतों के सहयोग
अलमस्त फकीर बापू गंगा दास जी की 9 वी वार्षिक बरसी को समर्पित समागम 21 जुलाई से 29 जुलाई तक मुख्य सेवादार मनदीप बैंस के नेतृत्व में मनाए जा रहे है
इस संबंधी जानकारी देते हुए मुख्य सेवादार मनदीप बैंस ने बताया के 21 जुलाई को गुरु पूर्णिमा के अवसर पर भंडारा संगतों को निरंतर वितरण होगा और वार्षिक बरसी समागम को समर्पित कलश यात्रा शाम को 6 बजे से डेरा बापू गंगा दास जी से आरंभ होगी जो कस्बे की परिक्रमा करते हुए वापिस डेरे में पहुंच कर संपन्न होगी और श्री मद भागवत कथा 22 जुलाई से शुरू होगी जिस में कथा व्यास रवि नंदन शास्त्री जी रोजाना शाम 6 बजे से 9 बजे तक कथा द्वारा संगतों को निहाल करेंगे इसी दौरान 24 जुलाई को शाम 5 बजे से राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी कीर्तन करेंगे और 28 जुलाई को कथा संपन्न होगी और उपरांत प्रात 9 बजे श्री रामायण पाठ आरंभ होंगे 29 जुलाई को प्रात 7 बजे हवन होगा प्रात 10 बजे श्री रामायण पाठ के भोग डाले जाएंगे उपरांत 12 बजे समागम का आरंभ बाबा बलराम सिंह जी भवानी पुर करेंगे और बाद में प्रमुख कलाकार बापू जी की महिमा का गुणगान करेंगे जिन में कंवर गरेवाल,हमसर हियात अबर हयात निजामी, ज्योति नूरा,सरदार अली,अरमान ढिल्लो,आर योगी,शाम राजा,मनी खान, शौकत अली दीवाना है इस समागम का मंच संचालन एंकर विकी चोपड़ा और मैडम आशु चोपड़ा करेंगे और संगतों को भंडारा निरंतर वितरण होगा इस अवसर पर अनिल कुमार काला,इंस्पेक्टर परमजीत सिंह बैंस,राज कुमार सेवामुक्त इंस्पेक्टर,विक्की अग्निहोत्री,जोगिंदर पाल पिंकी,रवि खरौदी,गोपी बसरा,बिल्ला माहिल पुर,मोंटी तिवारी,अच्छर कुमार जोशी,अनुराग हांडा,
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें