राष्ट्रपति का पंजाब सरकार के गैर संवैधानिक बिल को मंजूरी न देने का फैसला सराहनीय–निपुण शर्मा
संविधान की गरिमा बनाए रखने के लिए महामहिम राष्ट्रपति का भाजपा ने किया धन्यवाद
*होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
भारतीय जनता पार्टी ने देश की महामहिम राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू द्वारा पंजाब सरकार के गैर–संवैधानिक बिल को मंजूरी ना देने के फैसले का स्वागत किया है।भाजपा द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में जिलाध्यक्ष निपुण शर्मा,जिला प्रवक्ता डा पंकज शर्मा,मनोज शर्मा,धीरज ऐरी,संदीप शर्मा, मनजिंदरजीत सिंह, मयंक शर्मा आदि ने कहा कि पंजाब की भगवंत मान सरकार पंजाब की यूनिवर्सिटियों में अपने एजेंट बिठाने और कैम्पस का राजनीतिकरण करने के मकसद से पंजाब की विधानसभा में जो गैर–संवैधानिक बिल पारित किया गया था।उसे राष्ट्रपति महोदया ने उस बिल को अस्वीकार करके संविधान की गरिमा को बनाए रखने का जो फैसला लिया है।जिला भाजपा उसका स्वागत करती है।भाजपा ने पहले दिन से ही इस गैर–संवैधानिक बिल का विरोध किया था,जिस पर आज मोहर लगी हैं।
शर्मा ने कहा कि आम आदमी पार्टी हमेशा संविधान की मर्यादा को खत्म करने की नीयत से ऐसे ओछे हथकंडे अपनाती रही है।अपने राजनीतिक स्वार्थ को पूरा करने के नशे में राज्यपाल जैसे गरिमामयी संवैधानिक पद की भी अनदेखी करने से गुरेज नहीं करती। माननीय राष्ट्रपति के इस फैसले से मुख्यमंत्री मान को सबक लेना चाहिए और संवैधानिक पदों और मूल्यों से खिलवाड़ करना बंद करना चाहिए।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें