भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती मनाई गई
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी की जयंती पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं पंजाब प्रदेश भाजपा के पूर्व अध्यक्ष श्री विजय सांपला के निवास पर मनाई गई। श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर सभी गणमान्यों एवं पार्टी कार्यकर्ताओं ने पुष्पांजलि अर्पित कर देश के अनमोल रतन श्यामा प्रसाद मुखर्जी को याद किया।
इस इस अवसर पर श्री विजय सांपला ने कहा कि एक दूरदर्शी सोच के मालिक और अपने जीवन का देश की अखंडता की खातीर बलिदान देने बाली महान शख्सियत के जन्म दिवस पर मैं भारतवासियों को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी ने देश के राजतंत्र को गलत हाथों में देखते हुए, उसके खिलाफ जनता को साथ लेकर अपनी आवाज बुलंद की और भारतीय जनता पार्टी जैसा एक ईमानदार, साफ छबि वाला और देश सेवा के प्रति हमेशा तत्पर रहने वाला संगठन हमें दिया। आज हमें गर्व है की एक महान शख्सियत द्वारा स्थापित भारतीय जनता पार्टी के हम सदस्य हैं। उन्होंने कहा कि यह हमारा दुर्भाग्य था कि अपने ही देश के एक हिस्से जम्मू कश्मीर जाने के लिए भारत के लोगों को परमिट लेना पड़ता था। लेकिन श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी ने न केवल परमिट का विरोध किया बल्कि जम्मू कश्मीर के लिए एक प्रधान, एक विधान और एक निशान का नारा दिया। अपनी इस बात को पूरी करने के लिए उन्होंने बिना परमिट जम्मू कश्मीर जाने का निर्णय लिया। जम्मू कश्मीर जाने के बाद सरकार ने उन्हें बुरी तरह यातनाएं दी। जिसके चलते श्यामा प्रसाद मुखर्जी देश की अखण्डता और एकता के लिए कुर्बान हो गए। उन्होंने कहा कि आज के दिन कृतिज्ञ राष्ट्र श्यामा प्रसाद मुखर्जी को उनके जन्मदिन पर नमन करता है।इस अवसर पर सभी को एक एक पौधा भेंट कर पौधे लगने के लिए प्रेरित किया गया।
इस अवसर पर साहिल संपला, भाजपा जिला उपाध्यक्ष भारत भूषण वर्मा,अश्विनी ओहरी, युवा मोर्चा अध्यक्ष शिवम ओहरी, महासचिव सूरज शर्मा,गोपी चंद कपूर, आनंद अग्रवाल,गुरजीत सूरी, संदीप नागोरी, तिलक राज चौहान, सुमित ओहरी, राजीव महाजन रिंकू, अजय चोपड़ा,राजन शर्मा, सुखविंदर सहोता, एस एम सिद्दु, सुरिंदर पाल कौर सैनी, सोनू जोशी, विक्की सूद,अश्विन छोटा, चेतन सूद, राहिल बग्गा,कमल वर्मा, कृष्ण लाल बिल्ला, राकेश डोगरा,रवि कांत आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें