श्रीमद भागवत कथा व्यास संत त्रिभुवन दास धार्मिक स्थलों पर हुए नतमस्तक
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
रामा कृष्णा मंदिर मुन्ना के मुख्य सेवादार श्रीमद भागवत कथा व्यास संत त्रिभुवन दास माहिल पुर के धार्मिक स्थलों पर अपनी संगतों सहित हुए नतमस्तक इस अवसर पर पहले बह दरबार अलमस्त बापू गंगा दास जी में नतमस्तक हुए और बापू गंगा दास जी का आशीर्वाद प्राप्त किया और उन्हें दरबार के मुख्य सेवादार मनदीप बैंस की ओर से दरबार में आयोजित होने वाले कार्यक्रम का निमंत्रण पत्र दिया बही पर उन्हें सम्मानित भी किया उपरांत संत त्रिभुवन दास दरबार बाबा जी दो गुत्ता वालो में नतमस्तक हुए और बाबा जी का आशीर्वाद प्राप्त किया यहां उन्हें मुख्य सेवादार बाबा बाल किशन जी की ओर से सम्मानित किया गया इस अवसर पर श्रीमद भागवत कथा व्यास संत त्रिभुवन दास जी ने कहा के उन्हें इन धार्मिक स्थलों में यहां सम्मान प्राप्त हुआ है बही पर उन्हें आध्यात्मिक तौर पर भी शांति सकून और आशीर्वाद प्राप्त हुआ है इस अवसर पर अन्य संगतें उपस्थित थीं
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें