बहुपक्षीय लेखक यादविंदर सिंह भुल्लर ने अपने जन्मदिन पर भदौड़ लाइब्रेरी को भेंट कीं 101 पुस्तकें
डा राकेश पुंज
बरनाला, 20 अगस्त : बहुपक्षीय लेखक यादविंदर सिंह भुल्लर ने अपने जन्मदिन पर श्री देविंदर सत्यार्थी लाइब्रेरी भदौड़ को 101 पुस्तकें भेंट कीं। नगर कौंसिल भदौड़ के अध्यक्ष मनीष कुमार गर्ग के नेतृत्व में आयोजित एक प्रभावशाली समारोह के अवसर पर यादविंदर भुल्लर का जन्मदिन मनाने के लिए केक काटा गया और सभी ने उन्हें बधाई दी। इस अवसर पर संबोधित करते हुए नगर कौंसिल भदौड़ के अध्यक्ष मनीष कुमार गर्ग ने कहा कि यादविंदर सिंह भुल्लर एक बहुपक्षीय लेखक, पत्रकार और संगीत जगत की महान हस्ती हैं। वहीं वह इंसानियत को जिंदा रखने वाले जिंदादिल इंसान हैं, यादविंदर भुल्लर की खूबी यह है कि जो भी उनसे एक बार मिल लेता है वो उसे अपना बना लेते हैं। उन्होंने यादविंदर भुल्लर के इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि यादविंदर भुल्लर के ऐसे प्रयास समय-समय पर नई पीढ़ी को साहित्य पढ़ने के लिए प्रोत्साहित करते हैं, जो समाज के प्रति यादविंदर भुल्लर की रचनात्मक सोच का सार है। आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता एडवोकेट कीरत सिंगला ने कहा कि यादविंदर भुल्लर को किसी जान पहचान के मोहताज नहीं है। ऐसे महान व्यक्तित्व द्वारा भदौड़ लाइब्रेरी को चुना जाना हमारे भदौड़ के लिए बहुत गर्व की बात है। उन्होंने इस पहल की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल नई पीढ़ी को साहित्य की ओर मोड़ने का जरिया बनती है। उभरते गायक जोगी सिंह ने समाज को अच्छा मार्गदर्शन देने वाला गीत गाकर बुजुर्गों का मन मोह लिया। वहीं उन्होंने यादविंदर भुल्लर की प्रशंसा करते हुए कहा कि यादविंदर सिंह भुल्लर नई पीढ़ी के लिए एक मंच हैं, जो नई पीढ़ी की कला को निखारते हैं और नई पीढ़ी को यादविंदर भुल्लर के रूप में एक बड़ा प्लेटफार्म मिला है। उन्होंने भुल्लर की पहल की सराहना की। यादविंदर सिंह भुल्लर ने नगर कौंसिल भदौड़ के अध्यक्ष मनीष कुमार गर्ग और सभी गणमान्य व्यक्तियों का धन्यवाद किया और कहा कि मैं भाग्यशाली हूं कि मुझे प्रसिद्ध लेखक श्री दविंदर सत्यार्थी यादगाारी लाइब्रेरी को नमन करने का सौभाग्य मिला है। उन्होंने कहा कि नगर कौंसिल भदौड़ के अध्यक्ष मनीष कुमार गर्ग और सभी गणमान्य लोग इतने सम्मान देते हैं कि भदौड़ आने पर जो सुकून मिलता है उसे शब्दों में व्यक्त नहीं किया जा सकता। इस समय नगर कौंसिल भदौड़ के अध्यक्ष मनीष कुमार गर्ग, आप नेता एडवोकेट कीर्त सिंगला, व्यापार मंडल भदौड़ के अध्यक्ष गुरदीप कुमार दीपा, कामरेड हेमराज शर्मा, म्यूजिक अंपायर पाल सिंह सिद्धू, प्रसिद्ध लेखक गोरा संधू खुर्द, कौंसलर वकील सिंह, कौंसलर नाहर सिंह औलख, कौंसलर बलवीर सिंह, कौंसलर अमरजीत सिंह, कौंसलर अशोक नाथ, गायक जोगी सिंह, गायक हरजोत बराड़, आप नेता अमनदीप सिंह दीपा, लाइब्रेरियन मैडम राजविंदर कौर रूबी, सीनियर कांग्रेसी नेता भोला सिंह संघेड़ा, चमकौर सिंह कौरा, गग्गी पंजू, गुरप्रीत सिंह आदि उपस्थित थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें