इंद्रा विकास कॉलोनी, रहीमपुर में धूमधाम से मनाया गया तीज का त्योहार
*होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
इंद्रा विकास कॉलोनी, रहीमपुर में तीज का त्योहार बड़े उत्साह और उल्लास के साथ मनाया गया। इस विशेष अवसर पर सिमरत, कमलेश रानी, संदीप कुमारी, कमलेश, रीना रानी, मीनाक्षी, रेखा रानी, सोनिया, प्रिया, जोगिंदर कौर और राजविंदर कौर ने महत्वपूर्ण योगदान देकर इस आयोजन को सफल बनाया।
तीज का त्योहार सावन के महीने में स्त्रियों और लड़कियों द्वारा मनाया जाता है। इस दौरान सुहागन स्त्रियां अपने मायके आकर नाचते, गाते हुए अपनी खुशी का इज़हार करती हैं। इस साल भी, तीज का त्योहार क्षेत्र में एकता और सांस्कृतिक धरोहर की महक के साथ मनाया गया, जहां हर महिला ने अपनी खुशी और उमंग से वातावरण को जीवंत कर दिया।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें