Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

बुधवार, 28 अगस्त 2024

पाले दा मंदिर में आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव में पूनम परदेसी के भजनों पर खूब झूमें श्रद्धालु

 पाले दा मंदिर में आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव में पूनम परदेसी के भजनों पर खूब झूमें श्रद्धालु


होशियारपुर /


 दलजीत अजनोहा


 श्री द्वारकानाथ मंदिर (पाले का मंदिर), नई आबादी में श्री कृष्ण जन्माष्टमी एवं नन्द उत्सव बड़े उत्साह एवं हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस मौके पर दीदी पुनम परदेसी (बरसाने वाली) व बेबी सुनिधि ने मंदिर पहुंचकर मधुर वाणी से भजनों का गुणगान करके संगतों को मंत्रमुग्ध किया। इस दौरान उन्होंने भजन संध्या की शुरूआत जय जय श्यामा जय जय शाम, जय जय श्री वृदांवन धाम के साथ किया। इसके बाद उन्होंने अपनी मधुर वाणी में एक के बाद एक भजन सुनाकर उपस्थिति को मंत्रमुग्ध किया। उनके द्वारा गए भजनों मना चल वृदांवन चलिए, दाता नहीं श्री राम के जैसा-सेवक नहीं हनुमान के जैसा, चलो देख आवे नंद घर लाला हुआ है, कृपा को क्या मैं गाऊ-कृपा से गा रहा हूं, जायो से य़शोदा रे लल्ला, मोहल्ला में हल्ला सो मच गइयो के अलावा अन्यों भजनों पर श्रद्धालुओं ने झूम-झूम कर प्रभु भक्ति का रसपान किया। इस दौरान आयोजकों की तरफ से पूनम दीदी व उनकी टीम को सम्मानित किया। इस अवसर पर शाम सुंदर कैहड़, रोहित कैहड़, डा. जतिंदर कैहड़, सुनील, डा. ममता, राज ऋषि पं. ओमकार नाथ शर्मा, हरीश आनंद, पुनीत शर्मा, मीनू सेठी, प्रशांत सेठी, कमलेश कुमार, गौरव खट्टर, हरीश आनंद, नीरु कैहड़, पंकज पराशर, रजिंदर विग, नेहा महाजन, अक्षत महाजन, बेबी उरवी गुप्ता व बेबी विभा सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं ने भजन संध्या का आनंद लिया।

पाले दा मंदिर में आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव में पूनम परदेसी के भजनों पर खूब झूमें श्रद्धालु
  • Title : पाले दा मंदिर में आयोजित श्री कृष्ण जन्मोत्सव में पूनम परदेसी के भजनों पर खूब झूमें श्रद्धालु
  • Posted by :
  • Date : अगस्त 28, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top