भाजपा में गया इसके लिए पंजाबियों से माफी मांगता हूं, मेरी सोच गलत निकलीः सुन्दर शाम अरोड़ा
होशियारपुर / दलजीत अजनोहा
कांग्रेस में घर वापसी करने के बाद पूर्व कैबिनेट मंत्री सुन्दर शाम अरोड़ा ने प्रैस के नाम जारी एक बयान में कहा है कि डेढ़ साल पहले वह भाजपा में शामिल हुए थे तथा इसके लिए वह पंजाब एवं पंजाबियों से माफी मांगते हैं। क्योंकि, उन्हें लगता था कि केन्द्र में भाजपा सरकार है और वह पंजाब के हितों के लिए बेहतर ढंग से काम कर पाएंगे। लेकिन उनकी सोच गलत निकली, इसलिए उन्होंने कांग्रेस में पुनः शामिल होने का निर्णय लिया है। श्री अरोड़ा ने कहा कि हाल ही में लोकसभा चुनाव में पंजाब की जनता ने भारी समर्थन दिया है तथा जनता के प्यार ने बता दिया है कि कांग्रेस ही पंजाब की तरक्की, शांति स्थापना और आपसी भाईचारे को मजबूत बनाने का काम करती रही है और कर रही है। श्री अरोड़ा ने कहा कि कांग्रेस में रहकर पंजाबी और पंजाबियत को मजबूत करने का कार्य करेंगे। कांग्रेस ने सदैव ही धर्मनिरपेक्षता को बढ़ावा दिया है और धर्म निरपेक्ष लोगों को महत्ता दी है। श्री अरोड़ा ने कहा कि उन्हें किसी भी भाजपा नेता से कोई गिला शिकवा नहीं है। उन्होंने कहा कि भारत के संविधान के अनुसार पंजाब को उसके बनते हक दिलाने के लिए राहुल गांधी पूरी मेहनत से कार्य कर रहे हैं तथा उनकी अगुवाई में वह भी पूरी तनदेही के साथ जनता की सेवा करेंगे। श्री अरोड़ा ने शहर निवासियों से भी आह्वान किया कि वह शहर और पंजाब की खुशहाली के लिए उनका साथ दें। गौरतलब है कि श्री अरोड़ा को कांग्रेस महासचिव व पंजाब मामलों के इंचार्ज दविंदर यादव ने कांग्रेस में शामिल करवाया है।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें