Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

गुरुवार, 29 अगस्त 2024

ममता राज में हिंसा और दमनकारी चक्र का तांडव, निंदनीय और मानवता को शर्मसार करने वाला: चुग

 ममता राज में हिंसा और दमनकारी चक्र का तांडव, निंदनीय और मानवता को शर्मसार करने वाला: चुग



ममता बनर्जी ने निर्ममता व तानाशाही की सारी हदें पार कर दी, कांग्रेस सहित सभी दल रहस्य में चुप क्यों : चुग

चंडीगढ: 28 अगस्त



भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुग ने बंगाल की घटना पर मीडिया से बात करते हुए कहा कि कहा कि पश्चिम बंगाल में ममता बनर्जी की सरकार के शासन में एक बेटी के साथ निर्ममता की सारी हदें पार कर दी  है, स्त्री की अस्मिता को तार-तार कर दिया जाता है , बेटी के माता-पिता को भटकाया जाता है - मगर ममता बनर्जी चुप हैं। ममता बनर्जी की सरकार पीड़िता के परिवार के प्रति अपनी पूरी असंवेदनशीलता का परिचय दिया है। यह स्थिति न केवल शर्मनाक है, बल्कि मानवता को भी शर्मसार कर देने वाली है।

चुग ने कहा की पश्चिम बंगाल की सड़कों पर ममता बनर्जी की सरकार और पुलिस द्वारा डॉक्टरों, युवाओं और महिलाओं पर हिंसा और दमन की घटनाएँ अत्यंत निंदनीय हैं। यह मानवता को शर्मसार करने वाली स्थिति है, जिसमें इंसाफ की मांग कर रहे डॉक्टरों, बंगाल के युवाओं और महिलाओं पर जो हिंसा और दमनकारी चक्र का जो तांडव देखने को मिला वह निंदनीय है  ।ममता बनर्जी सरकार द्वारा शांतिपूर्ण विरोध के अधिकार को दबाना सभ्य समाज में अपमानजनक और शर्मनाक भी है।

चुग ने कहा कि एक तरफ ममता बनर्जी की सरकार ने निर्ममता से  दोषियों को बचाने के लिए हर संभव कदम उठाया दूसरी ओर जब देश की युवा शक्ति ने अन्याय के खिलाफ आवाज उठाने की कोशिश की और नबन्ना अभियान निकाला उस प्रदर्शन को दबाने के लिए पुलिस बल का सहारा लिया, सरकार ने करीब 6,000 पुलिस जवानों को तैनात किया। इसके अलावा, हावड़ा ब्रिज को सील कर दिया गया, ताकि प्रदर्शनकारियों की आवाज़ दबाई जा सके।

चुग ने कहा की बंगाल की सड़कों पर जब देश की युवा शक्ति और छात्रों ने अपनी आवाज़ उठाई, तो उन पर लाठियों से हमला किया गया। वाटर कैनन का इस्तेमाल कर उन्हें दबाने की कोशिश की गई। लेकिन ममता बनर्जी, जो खुद एक महिला मुख्यमंत्री हैं, बंगाल की महिलाओं की सुरक्षा सुनिश्चित करने में असफल साबित हुईं। जनता न्याय की मांग कर रही है, लेकिन प्रशासन का कठोर रुख देखकर निराश है।

चुग ने कहा की बंगाल में ममता बनर्जी ने तानाशाही की सारी हदें पार कर दी हैं। भाजपा कार्यकर्ताओं की निर्मम हत्या और संदेशखाली तथा RG मेडिकल कॉलेज के मामलों में दोषियों को बचाने की कोशिशें साफ दिखती हैं। सरकार और प्रशासन की मिलीभगत ने न्याय व्यवस्था पर सवाल खड़े कर दिए हैं। ममता बनर्जी का तानाशाही रवैया राज्य की स्थिति को और भी गंभीर बना रही है। हर मामले में गुनहगारों को बचाने का प्रयास किया जा रहा है, जिससे जनता में असंतोष बढ़ रहा है। ममता बनर्जी, एक महिला मुख्यमंत्री होते हुए, महिलाओं की सुरक्षा और न्याय की उम्मीदों पर खरी नहीं उतरी हैं। यह उनके शासन की विफलता है ।

चुग ने कहा की कोलकाता और पूरे पश्चिम बंगाल की गलियों में ममता बनर्जी की सरकार के खिलाफ हजारों विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं, जहां आम लोग ममता बनर्जी के खिलाफ अपने घरों से बाहर निकल आए हैं. सामान्य नागरिकों की भावना को ध्यान में रख कर, भाजपा ने कल सुबह 6 बजे से 12 घंटे के लिए बंगाल बंद का आह्वान किया है।

ममता राज में हिंसा और दमनकारी चक्र का तांडव, निंदनीय और मानवता को शर्मसार करने वाला: चुग
  • Title : ममता राज में हिंसा और दमनकारी चक्र का तांडव, निंदनीय और मानवता को शर्मसार करने वाला: चुग
  • Posted by :
  • Date : अगस्त 29, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top