14 सितम्बर को दशहरा ग्राउंड होशियारपुर से होने वाले श्री मेहंदीपुर बालाजी के जागरण संबंधी की प्रैस वार्ता
होशियारपुर/ दलजीत अजनोहा
श्री बालाजी सेवा परिवार सोसायटी रजि एवं श्री बालाजी दरबार शीतला मंदिर होशियारपुर की ओर से 14 सितम्बर दिन शनिवार को बड़े हनुमान मंदिर दशहरा ग्राउंड होशियारपुर में श्री बालाजी का विशाल जागरण करवाया जा रहा है। बालाजी के भक्तजनों एंव प्रधान तरुण खोसला की अध्यक्षता में करवाए जा रहे। इस जागरण सम्बंधित जानकारी देते हुए प्रधान तरुण खोसला ने बताया कि श्री बालाजी सेवा परिवार की तरफ से यह 11वां विशाल अलौकिक जागरण होशियारपुर के बड़े हनुमान मंदिर दशहरा ग्राउंड में करवाया जा रहा है जिसमें विख्यात गायक घनैया मित्तल व दीपक सरगम जालंधर वाले अपने भजनों से आई हुई संगत को निहाल करेंगे।
इस उपलक्ष्य में 14 सितम्बर को एक शोभायात्रा 1 बजे शीतला माता मंदिर होशियारपुर से निकाली जाएगी जोकि शहर के मुख्य मुख्य बाज़ारो से होती हुई जागरण स्थल पर जा कर विश्रमित होगी । इस मौके पर प्रधान तरुण खोसला, आशु अग्रवाल, रवि गुप्ता, रतीश अग्रवाल, पुनीत गुप्ता,दीपक कुमार, पार्थ ठाकुर, नमन ठाकुर, माधव ठाकुर, युवराज सिंह ठाकुर, प्रिंस गुप्ता, दीपक गुप्ता, रिंकू, गुप्ता, अमित अग्रवाल, अंकुर गुप्ता, संजीव सहदेव, सिकन्दर, मोहित मित्तल, राजन भसीन, ज्योति अग्रवाल, रुचि गुप्ता, मीनू गुप्ता, इशू गुप्ता, रीना गुप्ता, मुस्कान गुप्ता, रूपाली, पारुल गुप्ता, अनिता गुप्ता, गीता, मन्नत इशू गुप्ता, मुस्कान आदि मौजूद थे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें