*तप अस्थान निर्मल कुटिया छंबवाली पंडवा में महान गुरमित
समागम 16 सितंबर को करवाया जा रहा है/संत गुरचरण
*यह महान गुरमित समागम भगवान श्री चंद्र जी महाराज के प्रकाश पर्व और संग्रांद के दिहाड़े को समर्पित है /संत गुरचरण
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
तप अस्थान निर्मल कुटिया छंबवाली पंडवा (फगवाड़ा) में भगवान श्री चंद्र जी महाराज के प्रकाश पर्व और संग्रांद के दिहाड़े को समर्पित
महान गुरमित 16 सितंबर को करवाया जा रहा है
इस संबंधी जानकारी देते हुए कुटिया के मुख्य सेवादार संत बाबा गुरचरण सिंह पंडवा और संत गुरलाल सिंह जी ने संयुक्त रूप में बताया के इस समागम को समर्पित 14 सितंबर को श्री अखंड पाठ साहिब प्रात 10 बजे आरंभ किए जाएंगे और 16 सितंबर को श्री अखंड पाठ साहिब जी भोग डाले जाएंगे उपरांत ढाडी जगजीवन सिंह जी अर्जन वाल वाले ,संत बाबा जतिंदर सिंह जी पिपली साहिब वाले संगतों को ढाडी वारों ,कथा विचारों और कीर्तन द्वारा निहाल करेंगे और विशेष तौर पर संत गुरचरण सिंह पंडवा संगतों को कथा विचारों द्वारा निहाल करेंगे और संगतों को बाबा जी का भंडारा संगतों को निरंतर वितरण होगा संत गुरचरण सिंह पंडवा ने बताया के इस पूरे स्मगाम महंत केवल सिंह जी इंग्लैंड वालों का विशेष सहयोग है
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें