प्राचीन ठाकुर द्वारा मनन के महंत श्री मणिराम दास महाराज जी का श्रद्धांजलि समारोह 29 सितंबर को होगा/उत्तराधिकारी महंत देवेन्द्र दास जी
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
जिला होशियारपुर के प्राचीन ठाकुर द्वारा मनन के महंत 108 सिद्ध पुरष मणिराम दास जी महाराज जी का पिछले दिनों 13 सितंबर को प्रात करीब 11 बजे अचानक निधन हो गया था अंतिम विदाई पर हिमांचल,राजस्थान,जम्मू और पंजाब से संत समाज के साथ साथ भक्तजन भी भारी गिनती में शामिल हुए थे और अपने पूज्य गुरुदेव ब्रह्मलीन महंत मणिराम दास जी को मुख्य अग्नि उनके उत्तराधिकारी महंत देवेन्द्र दास की ओर से दिबगाई थी
प्राचीन प्राचीन ठाकुर द्वारा मनन के उत्तराधिकारी महंत देवेन्द्र दास जी ने बताया के
पूज्य महाराज जी का रस्म चौथा 16 सितम्बर को प्रात 9 बजे होगा और शाम 4 बजे से श्री गरुड़ पुराण जी का पाठ किया जाएगा।और उनकी श्रद्धांजलि समारोह 29 सितंबर की प्राचीन ठाकुर द्वारा मनन में होगा इस अवसर पर ब्रह्मलीन आत्मा को अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करने संत समाज के साथ साथ अन्य गणमान्य लोग और भक्तजन शामिल होंगे और संगतों को भंडारा निरंतर वितरण होगा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें