Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 30 सितंबर 2024

निर्मल कुटिया पंडवा में 450वां शताब्दी समारोह मनाया गया

 *निर्मल कुटिया पंडवा में 450वां शताब्दी समारोह मनाया गया

*समारोह के दौरान रागी ढाडी कीर्तनी जत्थों और कथा वाचकों द्वारा गुरबाणी कीर्तन, कथा विचारो और ढाडी वारों से संगतों को निहाल किया गया।

* समारोह के दौरान विभिन्न डेरों और संप्रदायों के प्रमुखों और जत्थेदारों ने भाग लिया

जालंधर/पंडवा/दलजीत अजनोहा


श्री गुरु अमरदास महाराज जी के 450वें ज्योति जोत दिवस और श्री गुरु रामदास महाराज जी के 450 वे गुरूता गद्दी दिवस को समर्पित  शताब्दी समारोह सभी संगतों के सहयोग से तप अस्थान निर्मल कुटिया छंभवाली पडवा फगवाड़ा के  मजूदा मुख्य सेवादार संत बाबा गुरचरण सिंह पडवा के नेतृत्व में श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी का  आसरा लेकर बहुत ही प्रेम और श्रद्धा के साथ मनाया गया। इस संबंधी  जानकारी देते हुए संत गुरचरण सिंह जी पडवा ने बताया कि श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग के उपरांत प्रमुख रागी ढाडी कीर्तनी जत्थों की ओर से गुरबाणी के मनोहर कीर्तन द्वारा संगतों को निहाल किया ने इस  शताब्दी समारोह में श्री संत बलवीर सिंह सीचेवाल सांसद एवं पर्यावरणविद्, संत भाग सिंह अध्यक्ष दोआबा मंडल बंगा, संत दया नंद जी कुल्लू वाले,

  संत प्यारा सिंह जी बरनाला वाले, संत प्रीतम सिंह जी डमेली वाले, संत तेजा सिंह जी डबल एमए गुरुसर खुडा वाले, संत हरजिंदर सिंह जी चाह वाले, परमेश्वर सिंह जी धुरकोट मोगा वाले, संत राज ऋषि जी नवांशहर वाले, संत दर्शन सिंह जी, संत मक्खन सिंह जी टूटोमजारा, संत बलवीर सिंह शास्त्री जी टूटो मुजारा, अमृतसर से स्वामी सतप्रीत हरि जी, अमृतसर से स्वामी प्रीतम ज्योति हरि जी, बाबा गुरप्रीत सिंह समराय से संत राज सिंह चक विंडल, घुडका से ज्ञानी बूटा सिंह जी, संत जतिंदर सिंह जी पिपली से, ज्ञानी जय दीप सिंह जी भाई घनैया जी सेवा सिमरन केदार, गुरमुख सिंह फगवाड़ा, ढाडी गुरदयाल सिंह लखपुर, परमजीत सिंह परवाना रूड़की, महंत हरि दास माहिल पुर, वडभागी मुनि जी ऊना, बाबा झंडा सिंह जी स्वामी प्रमजीत कौर जी लुधियाना, रागी ज्ञानी बिक्रमजीत सिंह मौली, ज्ञानी भगवान सिंह जी जोहल, बाबा जसप्रीत सिंह जी लुधियाना, संत सुखचैन सिंह जी फरीदकोट, संत अमरीक सिंह जी खुखरैण, जत्थेदार दलजीत सिंह महलपुर, संत ध्यान दास जी अमृतसर, संत जगत राम जी लुधियाना, पटना साहिब से ज्ञानी इकबाल सिंह जी, होशियारपुर से बाबा हरमेल जी, परमेश्वर भोगपुर से संत बाबा तलविंदर सिंह जी, संत तहिल नाथ जी, पांडवा से संत जसविंदर पाल जी, बंगा से बाबा रेशम सिंह जी, ज्ञानी विशालजीत सिंह जी अमृतसर वाली , संत दर्शन दास जी टांगरा वाली, संत बलबीर सिंह बिरध आश्रम वाली, महंत गुरविंदर सिंह हजारा वाली, बाबा गुरप्रीत सिंह पठलावा , स्वामी विश्व भारती अंबिका भारती  लुधियाना , जत्थेदार गुरदेव सिंह लुधियाना वाली, बाबा भोला दास जी भार सिंहपुर वाले, बाबा मुख्तियार सिंह जी, डॉक्टर संत सुखवंत सिंह जी नाहला वाले, बाबा रणजीत सिंह जी, प्रोफेसर हरबंस सिंह बोलीना, संत सुखविंदर दास जी, संत सुखजीत सिंह डेरा खुड्डा, संत अमृतपाल सिंह पाला, बाबा जतिंदर सिंह मलकपुर, बाबा गुरमीत सिंह, डॉ. जतिंदर परहार, जतिंदर सिंह खालसा, आम आदमी पार्टी के हलका प्रभारी जोगिंदर सिंह मान, शिरोमणि अकाली दल शहरी प्रभारी रणजीत सिंह खुराना, गुरदीप सिंह खेड़ा, रणजीत सिंह जीती खेड़ा, जसविंदर सिंह भगतपुरा, सरूप सिंह खलवाड़ा, झिरमल सिंह भिंडर, किसान नेता गुरपाल सिंह पाला आदि उपस्थित हुए। साधु संत समाज के सभी महान संतों निर्मल भेख खट दर्शन का सत्कार किया गया  और आए हुए कीर्तनी जत्थों को भेटा दी गई। संत बलबीर सिंह शास्त्री जी और संत गुरलाल सिंह ने मंच सचिव की सेवा बखूबी निभाई। श्रीमान संत गुरचरण सिंह जी महाराज ने श्री गुरु ग्रंथ साहिब जी और आये हुए सभी भक्तों के प्रति हार्दिक आभार व्यक्त किया, जिनके सहयोग के कारण यह आयोजन अच्छे तरीके से आयोजित किया जा सका।

निर्मल कुटिया पंडवा में 450वां शताब्दी समारोह मनाया गया
  • Title : निर्मल कुटिया पंडवा में 450वां शताब्दी समारोह मनाया गया
  • Posted by :
  • Date : सितंबर 30, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top