Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 2 सितंबर 2024

जय श्री राम और हर हर महादेव के उधगोष से गूंज उठा आसमान ।विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 60 वर्ष होने के उपलक्ष में विशाल धर्म सम्मेलन

जय श्री राम और हर हर महादेव के उधगोष से गूंज उठा आसमान ।विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 60 वर्ष होने के उपलक्ष में विशाल धर्म सम्मेलन 









डा राकेश पुंज 


 *विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 60 वर्ष होने के उपलक्ष में विशाल धर्म सम्मेलन महाशक्ति कला मंदिर प्राचीन गौशाला बरनाला में धूम धाम से संपन हुआ । जय श्री राम , हर हर महादेव के उद्घोष से आसमान गूंज उठा । सनातन का जलवा चारो तरफ दिखाई दे रहा था। हर तरफ से एक ही आवाज आ रही थी " हम एक है " सत्य सनातन धर्म की जय। आये हुए मेहमानों के साथ आचार्य श्री निवास जी ने मंत्रो उच्चारण के साथ भारत माता के आगे हिंदू ज्योति को प्रचंड किया । ध्वजा रोहन के पश्चात हिंदू युवा वाहिनी की वीरांगनाओं ने स्टेज पर अपनी शस्त्र कलां के जोहर दिखाए और सनातनी युवतियों को झांसी की रानी ,जरूरत पड़ने पर चंडी रूप में आकर दुश्मनों पर कैसे टूट पड़ना है के गुर सिखाए। चंदन जी ने हिंदू जागो तो गीत गा कर पंडाल में बैठे सनातनियो की रगो में जोश भर दिया ।

नीलमणि समधिया ने प्रोग्राम की शुरुआत करते हुए कहा कि 

आरंभ आरंभ है प्रचंड ... विश्व हिंदू परिषद बजरंग दल जिला बरनाला द्वारा विशाल धर्म सम्मेलन में उमड़ा सनातन हिंदुओं का जनसैलाब आज यह बताता है कि हिंदू समाज एकजुट हो चुका है ,अब ना किसी से डरेगा ,ना कायरो की मौत मरेगा ना ही भागेगा । उन्होंने बांग्लादेश में हो रहे हिंदुओं पर अत्याचार लव जिहाद धर्म परिवर्तन पर चिंता जताते हुए कहा कि अपनी सुरक्षा के लिए हमे एकजुट होना पड़ेगा ।

नगर कार्यवाह एडवोकेट दीपक जिंदल ने आए हुए अतिथियों जिनमे स केवल सिंह ढिल्लो का साथियों सहित स्वागत किया ।मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रचारक रामगोपाल जी, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत कार्य अध्यक्ष हरप्रीत जी गिल, विश्व हिंदू परिषद के प्रांत सह मंत्री विजय छावड़ा जी,राम कुमार व्यास जी  और संतों ने अपने संबोधन में राष्ट्र को एकजुट रखकर सभी वर्गो के लेकर राष्ट्र हित में कार्य करने का आवाहन किया। सैकड़ो की संख्या में कार्यकर्ता इस धर्म सम्मेलन में शामिल रहे।

जय श्री राम और हर हर महादेव के उधगोष से गूंज उठा आसमान ।विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 60 वर्ष होने के उपलक्ष में विशाल धर्म सम्मेलन
  • Title : जय श्री राम और हर हर महादेव के उधगोष से गूंज उठा आसमान ।विश्व हिंदू परिषद की स्थापना के 60 वर्ष होने के उपलक्ष में विशाल धर्म सम्मेलन
  • Posted by :
  • Date : सितंबर 02, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top