*तप अस्थान निर्मल कुटिया छंबवाली पंडवा में महान गुरमित
समागम भगवान श्री चंद्र जी महाराज के प्रकाश पर्व और संग्रांद के दिहाड़े को समर्पित
करवाया गया
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
तप अस्थान निर्मल कुटिया छंबवाली पंडवा (फगवाड़ा) में भगवान श्री चंद्र जी महाराज के प्रकाश पर्व और संग्रांद के दिहाड़े को समर्पित
महान गुरमित समागम मुख्य सेवादार संत गुरचरण सिंह पंडवा के नेतृत्व में समूह संगतों के सहयोग से करवाया गया
इस संबंधी जानकारी देते हुए कुटिया के मुख्य सेवादार संत बाबा गुरचरण सिंह पंडवा और संत गुरलाल सिंह जी ने संयुक्त रूप में बताया के पहले इस समागम को समर्पित श्री अखंड पाठ साहिब जी के प्रात 10 बजे भोग डाले गए उपरांत ढाडी जगजीवन सिंह जी अर्जन वाल वाले ,संत बाबा जतिंदर सिंह जी पिपली साहिब वालों ,प्रोफेसर परविंदर सिंह गाखल ,भाई मुखजीत सिंह घुड़का,संत जगदीश सिंह डरोली की ओर से संगतों को ढाडी वारों और कीर्तन द्वारा निहाल किया गया और विशेष तौर पर संत गुरचरण सिंह पंडवा की ओर संगतों को कथा विचारों द्वारा निहाल किया और संगतों को बाबा जी का भंडारा निरंतर वितरण किया गया संत गुरचरण सिंह पंडवा ने बताया के इस पूरे स्मगाम में महंत केवल सिंह जी इंग्लैंड वालों का विशेष सहयोग रहा इस अवसर पर विभिन्न डेरो,और संपरदाओं के प्रतिनिध शामिल हुए जिन में संत मुखवीर दास होशियारपुर ,संत हरी ओम जी माहिल पुर,महंत हरी दास जी धूने वाले,संत निर्मल दास जी बालोकी ,संत निर्मल दास जी ,संत रणजीत सिंह हरखोवाल,संत जतिंदर सिंह ,संत परमजीत कौर लुधियाना,संत हरी ओम लुधियाना,स्वामी पूर्णा नंद अपरा,स्वामी मोही जी गंडवा आदि शामिल हुए और
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें