*महंत अवंतिका गिर जी की प्रथम बरसी के अवसर पर धार्मिक समागम करवाया गया
*इस अवसर पर हवन किया गया और श्री रामायण पाठ के भोग डाले गए
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
जिला होशियारपुर के गांव लसाड़ा थप्पल के प्राचीन मंदिर में ब्रह्मलीन महंत अवंतिका गिर जी की प्रथम बरसी महंत सीता राम जी के नेतृत्व में बहुत ही प्रेम वा श्रद्धा से मनाई गई इस अवसर पर पहले श्री रामायण पाठ के भोग डाले गए उपरांत हवन किया गया और पूजा अर्चना की गई इस अवसर पर संत महापूर्ष बाहरी गिनती में शामिल हुए और क्षेत्रीय स्नागतों की ओर से बाब जी के श्री चरणों में नतमस्तक होकर उनका आशीर्वाद प्राप्त किया इस अवसर पर संत महापुरषों में महंत प्रेमा नंद लुधियाना,महंत कौशल किशोर गढ़दीवाल,महंत उमा नाथ बिलरों,महंत कृष्णा नंद नवांशहर,महंत राम बालक दास राम टटवाली,महंत प्रेम दास नूरपुर ब्राह्मणा,महंत कमलेश पूरी जेजों,महंत बासूदा नंद चौहड़ा,पंडित गोल्डी जेजाे,संजीव कुमार उर्फ काकू,विपन कुमार,गुरबक्श सिंह,रणवीर सिंह , जसपाल सिंह,चैन सिंह,जसबीर सिंह,दिनेश कुमार,सुरेश कुमार,सुनील कुमार,रिंका और समूह जोशी गोत्र परिवार के सदस्य शामिल हुए और संगतों को बाबा जी का भंडारा निरंतर वितरण किया गया
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें