साउथ अफ़्रीका में फाइटर स्पोर्ट्स के कराटे खिलाड़ियों ने दिखाया अच्छा प्रदर्शन- राजीव वालिया
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
इंटरनेशनल फुनाकोशी कराटे फेडरेशन आफ इंडिया की ओर से भारत के कराटे खिलाडी साउथ अफ्रीका में इंटरनेशनल ट्रेनिंग सैमीनार में भाग लेने के लिए गए। भारत की टीम कोच राम लखन के नेतृत्व में ट्रेनिंग सैमीनार में शमिल हुई। साउथ अफ्रीका के मासटर एरिक गोवेंडर ने खिलाडियों को कराटे की नई तकनीकों की सिखलाई दी और खिलाड़ियों ने नई तकनीकों को समझकर अच्छा प्रदर्शन दिखाया। युवा खेल भलाई बोर्ड के अध्यक्ष राजीव वालिया और कांग्रेस ऐस सी सैल के चेयरमेन तजिंदर सिंह भंडारी ने भारत लौटने पर फाइटर स्पोर्ट्स के कराटे खिलाड़ी गुरजंत सिंह,हरदेव सिंह, लवजोत सिंह संधु का फूल-मालाएं पहनाकर स्वागत किया और शुभकामनाएं दी और कहा कि भविष्य में भी ऐसे ही कामयाबी हासिल करते रहो।युवा खेल भलाई बोर्ड के अध्यक्ष राजीव वालिया ने बताया कि फाइटर स्पोर्ट्स के कराटे खिलाड़ी बहुत मेहनत करके इस कामयाबी तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि फाइटर स्पोर्ट्स में बच्चों को कराटे, वुशू, ऐम ऐम ऐ ,आत्म रक्षा की सिखलाई नई नई तकनीकों के द्वारा दी जाती हैं। कांग्रेस ऐस सी सैल के चेयरमेन तंजिदर भंडारी ने कहा कि वर्तमान युग में हर माता पिता को अवश्य अपने बच्चों को आत्म रक्षा की सिखलाई के लिए भेजना चाहिए। क्योंकि आज के समय में लड़का लड़की दोनों ही सुरक्षित नहीं हैं। इस अवसर पर कोच अवदेश कुमार, नीरज कुमार, गुरशरण सिंह बंदेशा,इकबाल सिंह, सरताज सिंह,गुरचरण सिंह,कुलविन्दर सिंह मान ,बरिंद्र बरिक आदि शमिल हुऐ
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें