खालसा कॉलेज डुमेली की खो-खो टीम का बढ़िया प्रदर्शन
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
शिरोमणि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अंतर्गत चलने वाली शैक्षणिक संस्था संत बाबा दलीप सिंह मेमोरियल खालसा कॉलेज डुमेली की खो-खो की लड़कियों की टीम ने 'खेडा वतन पंजाब 2024' द्वारा आयोजित ब्लॉक स्तरीय खेलों में जीत हासिल करने के बाद जिला स्तरीय खेलों में भाग लिया इस अवसर पर शारीरिक शिक्षा विभाग के प्रमुख प्रोफेसर रमनप्रीत सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि कॉलेज की टीम ने ब्लॉक स्तर पर दूसरा स्थान हासिल किया। इसके बाद जिला स्तर पर उन्हें दूसरा स्थान मिला और राज्य स्तर पर खेलने वाली टीम में उनके कॉलेज से चार छात्राएं रमनदीप कौर, रंदीप कौर, ज्योति और किरण का चयन हुआ है, जो बहुत गर्व की बात है। उन्होंने बधाई देते हुए कहा कि यह जीत कॉलेज प्रिंसिपल डॉ. गुरनाम सिंह रसूलपुर जी द्वारा छात्रों को दिए गए अवसरों और टीम के सदस्यों की दिन-रात की कड़ी मेहनत के कारण है। उन्होंने कहा कि कॉलेज प्रिंसिपल द्वारा खेल के स्तर को ऊंचा उठाने के लिए विशेष प्रयास किये जा रहे हैं. इस अवसर पर टीम कैप्टन गुरलीन कौर और टीम के खिलाड़ियों ने सहयोग, प्रोत्साहन और खेल सुविधाओं के लिए कॉलेज प्रिंसिपल और समस्त स्टाफ का धन्यवाद किया। इस अवसर पर कॉलेज प्रिंसिपल ने छात्राओं को बधाई दी और छात्राओं को खेलों में अधिक से अधिक भाग लेने के लिए प्रोत्साहित किया। इस अवसर पर कालेज के समूह स्टाफ सदस्य एवं विद्यार्थी उपस्थित रहे।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें