Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 16 सितंबर 2024

दोआबा स्कूल माहिलपुर की सी.बी.एस.ई क्लस्टर में प्रभावशाली प्रदर्शन

 दोआबा स्कूल माहिलपुर की सी.बी.एस.ई क्लस्टर में प्रभावशाली प्रदर्शन

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा

 

चेयरपर्सन हरप्रीत कौर और मैनेजिंग डायरेक्टर हरजिंदर सिंह गिल  के कुशल नेतृत्व में चल रहे क्षेत्र के प्रमुख शिक्षण संस्थान, दोआबा पब्लिक स्कूल, दोहलरो (माहिलपुर) ने एक बार फिर अपनी गौरवशाली विरासत को साबित किया है और खेलों में बढ़िया प्रदर्शन करते हुए  उपलब्धि प्राप्त की स्कूल ने एक बार फिर खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर क्षेत्र में अपना नाम रोशन किया है। स्कूल मैनेजर इश्मीत सिंह बैंस की ओर से ख़ुशी साझा करते हुए  बहुत ही  गर्व के साथ बताया कि सीबीएससी की ओर से प्रताप वर्ल्ड स्कूल, पठानकोट में आयोजन की गई खेलों में  क्लस्टर 18 एथलेटिक्स मीट में दोआबा पब्लिक स्कूल के छात्रों ने शानदार प्रदर्शन किया और ओवरऑल चैंपियनशिप ट्रॉफी जीतकर इस भव्य आयोजन में सराहनीय योगदान दिया। स्कूल के बहादुर दोडाको ने प्रतियोगिता में 11 स्वर्ण, 5 रजत और 7 कांस्य पदक जीतकर स्कूल का गौरव बढ़ाया। उन्होंने कहा कि कड़ी मेहनत से ही सफलता के दरवाजे खुलते हैं। उन्होंने छात्रों को शैक्षणिक रूप से भी उत्कृष्ट प्रदर्शन करने के लिए प्रेरित किया, अंडर-17 वर्ग में लड़कियों ने 400 मीटर रिले दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। . अंडर-17 आयु वर्ग में जसजीव सिंह सहोता ने डिस्कस थ्रो और शॉट पुट में स्वर्ण पदक जीतकर अपने स्कूल को गौरवान्वित किया। जेसिका ने क्रमशः 400 मीटर और 800 मीटर दौड़ में स्कूल में स्वर्ण पदक जीते। अंडर 14 आयु वर्ग की लड़कियों ने 800 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक, सहजवीर ने 200 मीटर दौड़ में रजत पदक और अंडर 19 आयु वर्ग के लड़कों ने 400 मीटर रिले दौड़ में कांस्य पदक जीता। अंडर 14 में अवनवीर सिंह ने 800 मीटर दौड़ में कांस्य पदक, रवनीत कौर ने 100 मीटर दौड़ में कांस्य पदक जीते। स्कूल प्रिंसिपल अरुण गुप्ता ने इस सफलता के मौके पर कोच कमलप्रीत सिंह की कड़ी मेहनत और समर्पण की सराहना की। उन्होंने कहा कि सफलता के सामने खड़े होने के लिए छात्रों की मेहनत के साथ-साथ उनके कोच की मेहनत भी जरूरी है. सचिव सुखविंदर कौर गिल जी ने विद्यार्थियों, उनके अभिभावकों और स्टाफ को इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई दी और विद्यार्थियों को भविष्य में और भी बड़ी उपलब्धियाँ हासिल करने की शुभकामनाएँ दीं। ये उपलब्धियाँ दोआबा पब्लिक स्कूल के उच्च मानकों और प्रतिबद्धता को दर्शाती हैं, जो इस बात का प्रमाण है कि स्कूल न केवल शिक्षा में बल्कि खेल में भी उत्कृष्ट है।

। इस मौके पर पूजा रानी, ​​अजय कुमारी, शैली शर्मा, रवि कुमार, यशपाल सिंह, रजनी, कविता, विनय कुमार, गुरप्रीत कौर, दीपिका, पूनम और सोहेल गांधी भी मौजूद रहे।

दोआबा स्कूल माहिलपुर की सी.बी.एस.ई क्लस्टर में  प्रभावशाली प्रदर्शन
  • Title : दोआबा स्कूल माहिलपुर की सी.बी.एस.ई क्लस्टर में प्रभावशाली प्रदर्शन
  • Posted by :
  • Date : सितंबर 16, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top