Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

रविवार, 13 अक्टूबर 2024

एचडीसीए की पूजा, शिनावी व निरंका का हुआ पंजाब अंडर-23 किक्रेट कैंप के लिए हुए चयन

 एचडीसीए की पूजा, शिनावी व निरंका का हुआ पंजाब अंडर-23 किक्रेट कैंप के लिए हुए चयन



-महिला खिलाड़ियों का कैंप के लिए चयनित होना गर्व की बातः डा. खेला


होशियारपुर / दलजीत अजनोहा

 जिला क्रिकेट एसोसिएशन की तीन महिला खिलड़ियों का पंजाब अंडर-23 कैंप के लिए चयन किया गया है। जिसके लिए सभी बधाई की पात्र हैं। यह जानकारी देते हुए एचडीसीए सचिव डा. रमन घई ने बताया कि कैंप के लिए पूजा, शिवानी व निरंका का चयन हुआ है। उन्होंने बताया कि यह कैंप 13 अक्टूबर से 23 अक्टूबर तक पटियाला में लगाया जा रहा है तथा इसमें पंजाब टीम का चयन किया जाएगा। खिलाड़ियों की उपलब्धि पर एचडीसीए अध्यक्ष डा. दलजीत खेला ने कहा कि महिला क्रिकेटरों का कैंप में चयन होना गर्व की बात है तथा उन्हें उम्मीद है कि अपने बेहतरीन खेल कौशल के प्रदर्शन से यह खिलाड़ी पंजाब टीम में जगह जरुर बनाएंगी। उन्होंने बताया कि एचडीसीए के लिए और भी गर्व की बात है कि इनसे पहले भी दो महिला क्रिकेटरों ने पंजाब कैंप में भाग लेकर पंजाब अंडर-19 टीम में जगह बनाई थी और अपने बेहतरीन प्रदर्शन से टीम को आगे लेकर जा रही हैं। चयनित होने वाली खिलाड़ियों को बधाई देते हुए महिला कोच दविंदर कल्याण, जिला ट्रेनर कुलदीप धामी, कोच दलजीत सिंह, कोच दलजीत धीमान, अशोक शर्मा, मदन लाल ने कहा कि उन्हें पूरी उम्मीद है कि पूजा, शिवानी व निरंका पंजाब टीम में जगह जरुर बनाएंगी और होशियारपुर का नाम रोशन करेंगी।

एचडीसीए की पूजा, शिनावी व निरंका का हुआ पंजाब अंडर-23 किक्रेट कैंप के लिए हुए चयन
  • Title : एचडीसीए की पूजा, शिनावी व निरंका का हुआ पंजाब अंडर-23 किक्रेट कैंप के लिए हुए चयन
  • Posted by :
  • Date : अक्टूबर 13, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top