वार्षिक भंडारा 6 अक्टूबर को जोत मार्गिये संत भवन जेजों में होगा/संत रतन प्रकाश जी
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
पंजाब और हिमाचल की सीमा पर स्थित डेरा जोत मार्गिए संत भवन जेजों में सतगुरु संत ओम प्रकाश जी का वार्षिक भंडारा वी धार्मिक समागम इस वर्ष भी सभी संगतों के सहयोग से बहुत ही प्रेम और श्रद्धा के साथ संत रतन प्रकाश जी के नेतृत्व में 6 अक्टूबर को आयोजित किया जाएगा ।इस संबंधी जानकारी देते हुए बीबी राम प्रीत और बाबा प्रेम प्रकाश जी ने बताया कि इस अवसर पर सबसे पहले श्री अखंड पाठ साहिब जी के भोग डाले जाएंगे, उपरांत कीर्तनी जत्थे गुरबाणी के मनोहर कीर्तन और कथा द्वारा संगतों को निहाल करेंगे उपरांत बाबा रतन प्रकाश जी द्वारा भक्तों को प्रवचन किए जाएंगे तथा बाबा जी का भंडारा संगतों को निरंतर वितरण किया जाएगा
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें