गुरुद्वारा श्री नाभ कंवल राजा साहिब जी मननहाना कमेटी का सम्मान किया गया
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
जिला होशियारपुर के गांव पचनंगल /खुशहालपुर में हुए छिंज मेले दौरान प्रबंधक कमेटी की ओर से पंंकी पहलवान ,संजीव कुमार पचनंगल अन्य उपस्थित गणमान्य लोगों की ओर से गुरुद्वारा श्री नाभ कंवल राजा साहिब जी मननहाना कमेटी का सम्मान किया गया इस अवसर पर कमेटी के समूह सदस्य शामिल थे इस अवसर पर प्रदीप लेहल बताया के श्री नाभ कंवल राजा साहिब जी के जन्म स्थान गांव मननहाना में संगतों के लिए रोजाना लंगर लगाया जाता है राजा साहिब की असीम कृपा है संगतें राजा साहिब के दरबार में नतमस्तक होकर उनका आशीर्वाद प्राप्त करते हुए अपनी मनोभावनाए पूर्ण करती है
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें