सेवा भारती स्कूल में भगवान वाल्मीकि जी का प्रकट उत्सव बड़ी श्रद्धा से मनाया
बरनाला
आज सेवा भारती संस्था की ओर से सेवा भारती स्कूल में भगवान वाल्मीकि जी का प्रकट उत्सव बड़ी श्रद्धा से मनाया गया जिसमें ज्योति प्रचंड के लिए बजरंग दल के जिला बरनाला के संयोजक राहुल बाली और सह संयोजक विमल कुमार को बुलाया गया इस समय सेवा भारती के सचिव श्री अमृतलाल जी मेंबर सतपाल जी पवन कुमार जी सुदर्शन सिंह सादोडिया स्कूल के प्रिंसिपल चमन लाल मैडम रिंपल और जिला सेक्रेटरी मनीष बंसल और स्कूल स्टाफ उपस्थित था।
अमृतलाल जी ने भगवान वाल्मीकि जी के बारे में उनकी जीवनी के बारे में सभी बच्चों को बताया और भगवान राम और भगवान वाल्मीकि जी के जय घोष लगाए। बच्चों को भगवान वाल्मीकि जी के बारे में बड़ी ही सरलता से बताया गया। जरूरी है की सभी बच्चों को हमारे सनातन के ऋषि, मुनियों, धर्म ,संस्कृति का ज्ञान हो।
बजरंग दल संयोजक राहुल बाली ने भगवान वाल्मीकि जी बारे में कि उनका जीवन कैसा रहा भगवान राम 14 साल के वनवास के समय भी ऋषि वाल्मीकि जी के आश्रम में रुके थे और भगवान वाल्मीकि जी ने ही सनातनी धार्मिक ग्रंथ श्री रामायण जी को संस्कृत में पहली बार लिखा था। और सभी बच्चों को चारों वर्ण व्यवस्था के बारे में बताया गया सनातन के चार पहिए ब्राह्मण,क्षत्रिय, वैश और शूद्र है। इन्हीं चारों वर्णों को मिलाकर सनातन बनता है आज बड़ी खुशी की बात है कि भगवान वाल्मीकि जी का प्रकट उत्सव बड़ी धूमधाम से हर जगह मनाया जा रहा है और और हम सभी सनातनीयों को ऐसे ही अपने सारे त्योहार एवं उत्सव मिलकर मनाने चाहिए और भगवान राम जी और भगवान वाल्मीकि जी का जय घोष लगाकर कार्यक्रम की समाप्ति की गई।
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें