Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

बुधवार, 2 अक्तूबर 2024

कोट फतूही में श्री मद भागवत महापुराण कथा निरंतर जारी *आज की कथा में

 *कोट फतूही में श्री  मद भागवत महापुराण कथा निरंतर जारी

*आज  की कथा  में 

विशेष तौर पर राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी ऊना वाले,संत कृष्णा नंद जी  बिनेवाल और संत हरी दास जी धूने वाले, भाम वाले महाराज बहन विनोद जी शामिल हुए


 होशियारपुर/दलजीत अजनोहा

मां भगवती जागरण कमेटी  अड्डा कोट फतुही की ओर से हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आठवीं श्री मद भागवत महापुराण कथा का आयोजन  स्वर्ण पैलेस में क्षेत्र के कल्याण हेतु किया गया 

विशेष तौर पर राष्ट्रीय संत बाबा बाल जी ऊना वाले,संत कृष्णा नंद जी  बिनेवाल और संत हरी दास जी धूने वाले, भाम वाले महाराज बहन विनोद जी शामिल हुए

इस अवसर पर राष्ट्रीय संत बाबा बाल  जी राधा कृष्ण मंदिर कोटला कलां ऊना वालों की ओर से बहुत हीं मनमोहक ढंग से सत्संग किया और  संत कृष्णा नंद जी बीनेवाल और संत हरी दास जी धूने वाले माहिल पुर की ओर से संगतों को प्रवचन किए इस अवसर पर श्री मद भागवत कथा व्यास संत त्रिभुवन दास बृंदावन धामवाले की ओर अपनी मंडली के साथ आज की कथा की शुरुआत की। उन्होंने बताया कि भागवत कथा सुनने से पापों का नाश होता है और साथ ही व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है उन्होंने कहा के हर मनुष्य को चाहिए के बह अपने गृहस्थ जीवन के साथ साथ भगवान का सिमरन अवश्य करे जिस से उसके जीवन में खुशियां आनंद आ जाता है और जीवन सुखमई  हों जाता है इस अवसर पर उन्होंने ने अपने मधुर भजनों से लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस अवसर पर कमेटी अध्यक्ष प्रेम नाथ वधवा, तजिंदर मदान सेंपा, गोल्डी राणा, सुखदेव बसी बिंजो, राजीव कुमार शर्मा, हरप्रीत मरवाहा, वरिंदर ठेकेदार, नरिंदर प्रभाकर, विपन अग्रवाल, मास्टर सोहनलाल, कमलजीत सिंह भोला, मास्टर ललतेश कुमार शास्त्री, राजेश चावला, संजीव कुमार पचनंगल,पंडित लाली बिंजो वाले ,कुशव करण, धरमिंदर सहदेव, इंद्रजीत, संदीप कुमार, तजिंदर गंभीर, मस्त राम, गोवर्धन लाल, सनी मदान, मनोज कुमार, नरेश कुमार, गुरमेल सिंह, पंडित धरिंदर कुमार, हरभजन सिंह बिंजो, प्रेम कुमार,  भूपिंदर सिंह अलावलपुर, सन्नी मदान, सोनू वधवा, मोनू वधवा आदि सहित भारी गिनती में विभिन्न गांवों से लोग मौजूद रहे।

कोट फतूही में श्री  मद भागवत महापुराण कथा निरंतर जारी  *आज  की कथा  में
  • Title : कोट फतूही में श्री मद भागवत महापुराण कथा निरंतर जारी *आज की कथा में
  • Posted by :
  • Date : अक्तूबर 02, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top