Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

सोमवार, 28 अक्तूबर 2024

श्री साईं पर्व पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया साईं की जय जय कार के उद्घोष से आसमान गूंज उठा।।

 श्री साईं पर्व पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया 


साईं की जय जय कार के उद्घोष से आसमान गूंज उठा।।





 



केशव वरदान पुंज 

बरनाला पंजाब

हर वर्ष की तरह इस बार भी श्री शिर्डी साई मंदिर की तरफ से बरनाला के 16 एकड़ में भव्य शोभा यात्रा का आयोजन किया गया जिसमें साईं भक्तों के साथ साथ सोलह एकड़ निवासियों ने भी बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।  पहले सुबह 6 बजे पंच रत्न स्नान करवाया गया । केक की रसम श्री जीतिवेश सिंधवानी सुपुत्र श्री 

 विवेक सिंधवानी द्वारा निभाई गई ,पूजा रसम श्री दीपक सोनी जी ने की और श्री रवि प्रकाश अग्रवाल जी ने ज्योति प्रचंड की ।  शाम करीब साढ़े चार बजे श्री विकास बंसल बंटी जी ने साईं पालकी को शोभा यात्रा के लिए रवाना किया । हैप्पी सोहल एंड पार्टी ने साईं भजन गा कर समा बांध दिया । श्री साईं पालकी के आगे भक्त खुशी नाच रहे थे जिससे बड़ा ही मनमोहक दृश्य दिखाई दे रहा था। श्री साईं पालकी को अपने घर में बुलाने की जैसे होड़ लगी थी ,हर कोई चाहता था के श्री साईं जी हमारे घर भी पधारे । श्री साईं जी की पालकी और साईं भक्तों का 16 एकड़ के प्रधान श्री मदन लाल बांसल,डॉ इंद्रजीत जी,श्री कांत जी, प्रोफेसर संजीव गोयल जी,श्री कृष्ण लाल ठेकेदार जी ,श्री संदीप जिंदल जी,श्री संजीव जी पोल्ट्री फार्म वाले ,प्रिंसिपल राजेश जी ,श्री विनोद कुमार जी,श्री राकेश कुमार बिहला जी,श्री शिव कुमार जी ,श्री भूषण लाल जी ,गोल्डी कांसल,श्री सतीश कुमार सेहना श्री कृष्ण बिट्टू लक्की जी और श्री दीपक दुग्गल जी के घर पर भव्य स्वागत किया गया श्री साईं जी का आशीर्वाद पूरे सोलह एकड़ में भक्तों पर जैसे बरस रहा हो ऐसा नजारा लगा हुआ था ।श्री शिर्डी साई ट्रस्ट के चेयरमैन श्री अश्वनी मदान जी, प्रधान श्री हैप्पी सिंगला और सीनियर उप प्रधान श्री प्रवीण कुमार एरेन उर्फ लाडी जी ने बताया कि साईं भक्तों में बहुत उत्साह है और बैंड बाजे के साथ पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ श्री साईं पर्व मनाया जा रहा हैं और सुबह से अटूट भंडारा चल रहा है।

 श्री साईं पर्व पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया     साईं की जय जय कार के उद्घोष से आसमान गूंज उठा।।
  • Title : श्री साईं पर्व पूरी श्रद्धा और उल्लास के साथ मनाया गया साईं की जय जय कार के उद्घोष से आसमान गूंज उठा।।
  • Posted by :
  • Date : अक्तूबर 28, 2024
  • Labels :
Next
This is the most recent post.
पुरानी पोस्ट
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top