Contact for Advertising

Contact for Advertising

Latest News

शनिवार, 5 अक्टूबर 2024

दरबार साहिब श्री अमृतसर में लगाया जाएगा रुमाला फंड टेबल/ अध्यक्ष एस जी पी सी

 *दरबार साहिब श्री अमृतसर में लगाया जाएगा रुमाला फंड टेबल/ अध्यक्ष एस जी पी सी 

*गुरु घरों में सिरोपाऊ देने की रीत बंद की जाए/अध्यक्ष एस जी पी सी 

होशियारपुर/दलजीत अजनोहा

गुरुद्वारा साहिब शहीदा लधेवाल में करवाए गए दस्तार मुकाबलों में विजई छात्रों को सम्मानित करने के लिए विशेष तौर पर शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी शामिल हुए इस अवसर पर उनके साथ दस्तार मुकाबले करवाने वाले आयोजिक और गुरुद्वारा साहिब शहीदा के समूह कमेटी सदस्य उपस्थित थे 

इस अवसर पर दस्तार मुकाबलों के विजई छात्रों को सम्मानित करने के पश्चात जब प्रबंधकों द्वारा मुख्य अतिथि  शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के अध्यक्ष एडवोकेट हरजिंदर सिंह धामी को सम्मान चिन्ह देकर सम्मानित करने की बात कही तो जत्थेदार धामी साहिब ने कहा के जो गुरु घरों में गुरु घर की बक्शीश सिरोपाऊ दिए जाते है उन्हें बंद किया जाए उन्होंने बताया के सिरोपाऊ की बहुत अहमियत है जिसे लोग समझ नही पाते और सिरोपाउ देने वाले भी यह नहीं देखते के किसे सिरोपऊ देना है किसे नहीं बहुत लोग इस तरह के है बह सिरोपाऊ लेकर उसी समय गले से उतार कर एक ओर रख लेते है जिस से सिरोपाओ के अहमियत नहीं रहती दूसरा उन्होंने कहा के गुरु घरों में इनसे खर्च भी बहुत बढ़ता है और उन्होंने कहा के बह श्री दरबार साहिब  में रूमला फंड टेबल लगाने के लिए भी बता रहे ता के श्रद्धालु वहां पर भेटा दी सकते है 

जिस से सिरोपाओ का सम्मान भी रहेगा और संगतों की श्रद्धा भी बनी रहेगी उन्होंने कहा के बह सादगी पसंद व्यक्ति है और जब वह गुरुद्वारा साहिब शहीदा माहिलपुर में या अन्य किसी भी गुरु घर में जाते है तो बह एक श्रद्धालु बनकर जाते है  और जब कही प्रबंधन की बात होती है तो फिर बह पूरी गहनता से कार्य करते है

दरबार साहिब श्री अमृतसर में लगाया जाएगा रुमाला फंड टेबल/ अध्यक्ष एस जी पी सी
  • Title : दरबार साहिब श्री अमृतसर में लगाया जाएगा रुमाला फंड टेबल/ अध्यक्ष एस जी पी सी
  • Posted by :
  • Date : अक्टूबर 05, 2024
  • Labels :
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

एक टिप्पणी भेजें

Top