*माहिल पुर में संत बाबा हरी दास जी के नेतृत्व में राम लीला के मंचन का आरंभ हुआ
*माहिल पुर के प्राचीन शिव मंदिर से पूजा के उपरांत भगवान शिव की झांकी रामलीला मैदान के लिए रवाना
हुई
होशियारपुर/दलजीत अजनोहा
दशहरा पर्व को समर्पित श्री राम लीला का मंचन आज संत हरी दास जी के नेतृत्व कमेटी अध्यक्ष सुभाष कुमार गौतम और समूह आहुदेदारो सदस्यो और संगतों के सहयोग से प्राचीन शिव मंदिर से पूजा अर्चना के पश्चात भगवान शिव पार्वती की झांकी राम लीला मैदान के लिए रवाना हुई इस अवसर पर बाजरा में झाकी का भव्य स्वागत किया गया और संगतों की ओर से श्री राम लीला मंचन का पहले दिन भरपूर आनंद लिया इस अवसर पर कमेटी के समूह सदस्य,अहुदेदार,कस्बे कें प्रमुख लोग और संगतें उपस्थित थी
0 comments:
एक टिप्पणी भेजें